Earthquake : जम्मू-कश्मीर के कटरा में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6
Earthquake in Katra : जम्मू कश्मीर के कटरा में शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विभाग केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.6 थी। इस भूंकप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
कटरा में भूकंप के झटके।
सिक्किम के युकसोम में भूकंप के झटके सुबह 4 बजकर 15 मिनट के करीब महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। राष्ट्रीय भूंकप विज्ञान केंद्र के मुताबिक ये झटके युकसोम से 70 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में आए। भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
मणिपुर में 4 फरवरी को भूकंप
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में मणिपुर के उखरूल में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। एनसीएस के मुताबिक भूकंप के ये झटके चार फरवरी की सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर महसूस किए गए।
तुर्की-सीरिया में भूकंप से 40 हजार से ज्यादा मौत
उधर, सीरिया और तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,000 से ज्यादा हो गई है। 7.8 तीव्रता वाले इस भूकंप से दोनों देशों में जान-माल की भीषण तबाही हुई है। दुनिया भर से राहत एवं बचाव टीमें दोनों देशों में राहत कार्य चला रही हैं। छह फरवरी को आए भूकंप के बाद मलबे में दबे लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीद अब धूमिल हो गई। करीब 95 देशों की टीमें तुर्की में राहत कार्य चला रही हैं। भारत बड़े पैमाने पर दोनों देशों की मदद कर रहा है। भारतीय सेना की मेडिकल कोर ने वहां अस्पताल स्थापित किया है। जबकि एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके
तुर्की और सीरिया में जलजले के बाद हाल के दिनों में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बीते दिनों फिलीपींस, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें न्यूजीलैंड में आए भूकंप की तीव्रता सबसे ज्यादा था। न्यूजीलैंड में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
‘जल्दी है तो सरकार को भंग कर करवा लें चुनाव...' अखिलेश यादव का One Nation One Election पर आया बड़ा बयान
PM Modi in Lok Sabha: संसद में थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी, संविधान पर विपक्ष के सवालों का देंगे जवाब
किसानों का दिल्ली चलो मार्च एक दिन के लिए स्थगित, पुलिस से हुई थी झड़प; 17 किसान घायल
जिस शख्स पर लगा था पाकिस्तान की जासूसी करने का आरोप, अब वो बनेगा न्यायाधीश
संविधान पर बहस में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले-RSS की विचारधारा से हमारी लड़ाई, सावरकर का किया जिक्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited