कांग्रेस अध्यक्ष के लिए त्रिकोणीय लड़ाई! रेस में दिग्विजय भी, जानें- नॉमिनेशन पर क्या बोले?

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।

कांग्रेस अध्‍यक्ष पद का चुनाव पार्टी के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इस पद के लिए नामांकन करेंगे। गुरुवार (29 सितंबर, 2022) को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान सिंह ने कहा- मैं यहां नॉमिनेशनल फॉर्म लेने आया था। मैं शुक्रवार (30 सितंबर, 2022) को नामांकन दाखिल करूंगा।

वह बुधवार (28 सितंबर, 2022) की रात केरल से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल भी केरल से दिल्ली आने वाली उसी उड़ान में थे, जिसमें सिंह सवार हुए। दरअसल, सिंह और वेणुगोपाल पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग ले रहे थे, जो कि उस वक्त केरल में थी। देखिए, उन्होंने नामांकन को लेकर क्या कहाः

दिग्विजय के इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले सरीखा हो गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कांग्रेस प्रमुख के दावेदारों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे पहले आगे चल रहा था, पर राजस्थान के राजनीतिक संकट की छाया पड़ने के बाद उनकी संभावित उम्मीदवारी पर प्रश्नचिन्ह लग गए, जबकि लोकसभा सदस्य शशि थरूर 30 सितंबर को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, खड़गे, कुमारी सैलजा और कुछ अन्य नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। वैसे कमलनाथ कह चुके हैं कि उन्हें अध्यक्ष पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। अध्यक्ष पद के चुनाव की चर्चा के बीच, कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने प्रियंका गांधी वाद्रा को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Abhishek Gupta author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited