सोनिया गांधी की लाख कोशिशों के बावजूद नहीं मिटेगा हिंदू धर्म, संबित पात्रा का विपक्ष पर वार
संबित पात्रा ने कहा कि हिंदू धर्म समाप्त करने के लिए 26 राजनीतिक दल एंटी हिंदू कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक कर रहे हैं। उन्होंने इसे 'अधर्मी गठबंधन' भी करार दिया।
संबित पात्रा का विपक्ष और सोनिया गांधी पर निशाना
Sanatana Dharma Row: 2024 चुनाव की आहट के साथ ही सियासों दलों का घमासान तेज हो गया है। सत्ता पक्ष और विपक्षी गठबंधन के बीच तीखी बयानबाजी का दौर और जोर पकड़ रहा है। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक को निशाने पर लिया। पात्रा ने कहा कि हिंदू धर्म समाप्त करने के लिए 26 राजनीतिक दल एंटी हिंदू कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक कर रहे हैं। उन्होंने इसे 'अधर्मी गठबंधन' भी करार दिया। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि आज की बैठक कोई चुनाव, सीट शेयरिंग या प्रचार-प्रसार के लिए नहीं हो रही है।
पटाखों पर प्रतिबंध मतलब पूर्ण प्रतिबंध...सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार के आदेश पर लगाई मुहर
पात्रा बोले, विपक्षी दल हिंदू धर्म मिटाने के लिए कर रहे बैठक
संबित पात्रा ने कहा कि ये सभी दल हिंदू धर्म को मिटाने के लिए बैठक कर रहे हैं। ये हिंदू धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया,एड्स और कोरोना से कर रहे हैं। अगर किसी और धर्म के बारे में ऐसा बोला जाता तो पूरे विश्व में हाहाकार मच जाता, ये लोग संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच जाते। उन्होंने कहा कि सनातन और हिंदू धर्म को मिटाना ही इन दलों का परम और एकमात्र लक्ष्य है।
सोनिया गांधी पर निशाना
उदयनिधि स्टालिन, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, सपा और आप सहित कई विपक्षी दलों के नेताओ के बयान की आलोचना करते हुए पात्रा ने कहा कि जब से सोनिया गांधी आई हैं तब से ही देश में हिंदू विरोधी गतिविधियां चल रही हैं। लेकिन, वह कहना चाहते हैं कि सोनिया गांधी की लाख कोशिशों के बावजूद हिंदू धर्म नहीं मिटेगा। हिंदू धर्म था, है और रहेगा।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विपक्षी गठबंधन को अधर्मी और घमंडिया करार देते हुए कहा कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक से पहले ही इस एंटी हिंदू कोऑर्डिनेशन कमेटी में ही नॉन-कोऑर्डिनेशन और असहयोग शुरू हो गया है। (आईएएनएस इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited