Adani मुद्दे पर विपक्ष बंटा लेकिन संसद में गतिरोध टूटा, कांग्रेस सहित 15 विपक्षी दल चर्चा में होंगे शामिल
सूत्रों के मुताबिक आज जब बहस होगी तो कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में राहुल गांधी बहस की शुरुआत करेंगे। जबकि राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिग्विजय सिंह और नासिर हुसैन चर्चा में शामिल होंगे।
अडानी मुद्दे पर विपक्ष बंटा, संसद में गतिरोध टूटा
Adani के मुद्दे पर संसद में चल रहा गतिरोध खत्म होता दिख रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) और चंद्रशेखर राव की पार्टी TRS के अलावा 15 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहस में शामिल होने का फैसला किया है। वही आप और बीआरएस अभिभाषण का बहिष्कार जारी रहेगा। कांग्रेस (Congress) की तरफ से राहुल गांधी बहस में शामिल होंगे। आप और बीआरएस ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लेने का फैसला करने वाले अन्य विपक्षी दलों की एकता को तोड़ने का फैसला किया है। बीआरएस और आप अडानी समूह पर एक अलग चर्चा की मांग करते हुए अपना विरोध जारी रखेंगे और इसे मोशन ऑफ थैंक्स बहस के साथ जोड़ने के खिलाफ हैं।
15 दलों ने लिया बैठक में हिस्सामंगलवार दोपहर बहस में हिस्सा लेने का फैसला विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई 15 विपक्षी पार्टियों की बैठक में लिया गया। बैठक में आप के संजय सिंह ने विरोध जताते हुए स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी दूसरी विपक्षी दलों के विचारों से सहमत नहीं है। बीआरएस नेता बैठक में मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वे भी आप के विचार से सहमत हैं और पूरे दिन सदन के अंदर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
टीएमसी बैठक में नहीं हुई शामिल कांग्रेस को लगता है की विपक्ष सरकार के जाल में नहीं फंसना चाहिए, जो सदन में बिल्कुल भी चर्चा नहीं चाहती है। पार्टी का आरोप है की सदन की करवाई मिनटों में स्थगित हो जाती है। ऐसा पहले कभी नही हुआ। आज तृणमूल कांग्रेस बैठक में शामिल नहीं हुई, लेकिन वो चर्चा में भाग लेने के पक्ष में है। पहले विपक्षी दलों की बैठक में सहमति बनी थी कि उन्हें सोमवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए, लेकिन आप, बीआरएस, सपा और राजद के दबाव के कारण सोमवार को एक और दिन सदन की बैठक और नही चल पाया। कांग्रेस पार्टी सदन में 90 मिनट बोलने के लिए दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर राजनीतिक वाद-विवाद जारी, कांग्रेस ने पुष्पा 2 स्टार की गिरफ्तारी का किया बचाव
केजरीवाल के बाद अब CM आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप
'वह जो कहते हैं, वह कभी नहीं करते...': संजय राउत ने PM मोदी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर साधा निशाना
One Nation One Election: लोक सभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल कल नहीं होगा पेश, सामने आई ये वजह
Sambhal News: संभल में तनाव के बीच अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, शाही जामा मस्जिद इलाके में भी चलाया गया जांच अभियान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited