bengluru school bag surprise checking: स्कूल शिक्षा का मंदिर माने जाते हैं और बच्चे वहां एजुकेशन लेने जाते हैं, लेकिन क्या हो कि जब स्कूल बैग में आपत्तिजनक चीजें निकलें, मामला बेंगलुरू का है, जहां स्कूल बैगों की सरप्राइज जांच में गर्भ निरोधक, कंडोम, सिगरेट से लेकर नशे का सामान भी बरामद हुआ है।
गौर हो कि बेंगलुरु के कई स्कूलों में तमाम ऐसा शिकायतें सामने आ रही थीं कि छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आ रहे हैं, और ऐसा काम वो स्कूल बैग में छिपाकर कर रहे हैं,इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई यानी वहां स्कूली बच्चों के बैग की तलाशी ली गई वो भी सरप्राइज..इस जांच में जो सामने आया वो होश उड़ा देने वाला था।
क्लास 8, 9 और 10 के छात्रों के बैग की सरप्राइज जांच में मोबाइल फोन के अलावा, कंडोम, गर्भ निरोधक, लाइटर, सिगरेट, काफी पैसा मिला, यही नहीं पीने के पानी की बोतलों में शराब (Liqur in Water Bottle) भरी हुई मिली है मजे की बात ये छात्रों ने ये शराब पानी के साथ मिक्स कर पानी की बोतलों में भर रखी थी। गर्भ निरोधक के अलावा ओरल गर्भ निरोधक (I-Pills) भी इस जांच में बरामद हुए हैं।
इस मामले के सामने आने के बाद बच्चों के गार्जियन बेहद परेशान हैं वहीं स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा है, स्कूलों ने गार्जियन्स को नोटिस जारी किया वहीं छात्रों को निलंबित करने के बजाय काउंसिलिंग की सिफारिश की, स्कूल प्रशासन ने गार्जियन से बच्चों की काउंसिलिंग कराने को कहा है और इसके लिए ऐसे छात्रों को करीब 10 दिनों तक की छुट्टी की मंजूरी की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।