BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है, इन्होने पूरी प्लानिंग कर ली है: मनीष सिसोदिया
Delhi के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है।
मनीष सिसोदिया
Delhi News: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) की तारीख नजदीक आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि गुजरात और दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में हार के डर से बीजेपी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की हत्या की साजिश रच रही है। हालांकि कुछ ट्विटर (Twitter) यूजर्स ने सिसोदिया को उनके पुराने इसी तरह के बयान याद दिलाते हुए कहा कि वह राजनीति के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।
क्या कहा सिसोदिया ने मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है।AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती,इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी।' अभी तक बीजेपी की तरफ से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मनोज तिवारी का बयान
इससे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल जी की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हुँ,क्योंकि लगातार भ्रष्टाचार,टिकिट बिक्री व जेल में बलात्कारी से दोस्ती व मसाज प्रकरण को लेकर AAP कार्यकर्ता व जनता ग़ुस्से में हैं। इनके MLA पिटे भी हैं। इसलिए दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा ना हो.. सजा न्यायालय ही दे'
इससे पहले दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम चुनाव में मयूर विहार से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र चौधरी के खिलाफ मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत दी। भाजपा ने अपनी शिकायत में आप प्रत्याशी पर पार्टी के उम्मीदवार बिपिन बिहारी सिंह के बेटे की पिटाई करने का आरोप लगाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात, बिफरे मल्लिकार्जुन खरगे
क्यों डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए थे देवेन्द्र फडणवीस? इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के मंच पर खुद किया खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited