रेलवे स्टेशन के साथ अब शहर का भी होगा कायाकल्प, जानें पीएम मोदी का पूरा प्लान
PM Modi Plan For Railway: देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का प्लान तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त, 2023 (रविवार) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी आधारशिला रखेंगे। इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरा प्लान बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का रेलवे को लेकर एक नया विजन है।
508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का प्लान तैयार।
Indian Railway News: 6 अगस्त, 2023 (रविवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इसकी जानकारी साझा की। साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस आधारशिला से जुड़ी अहम बाते साझा की है। बता दें, अब तक का सबसे बड़ा शिलान्यास अभ्यास होगा, जिसे एक बार किया गया हो।
हो चुकी है स्टेशन की मास्टर प्लानिंग
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है, 'पीएम नरेंद्र मोदी रेलवे को लेकर काफी फोकस हैं। वह कल वर्चुअल तरीके से देश भर में फैले 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। स्टेशन की मास्टर प्लानिंग हो चुकी है। मकसद है यात्रियों के लिए शहरी स्थान बनाना।'
पिछले 9 साल में कितना बदला रेलवे?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि 'पीएम मोदी का रेलवे को लेकर एक नया विजन है। पिछले 9 साल में रेलवे बहुत बदला है। अगले 50 सालों तक आज का डिजाइन यूनिक रहेगा। रेलवे स्टेशन के साथ शहर का भी कायाकल्प होगा। रेलवे स्टेशन के साथ बांकी यातायात को भी विकसित किया जाएगा। प्लेटफॉर्म के ऊपर रूप प्लाजा बनाया जाएगा। पीएम मोदी का ये विजन है। इस रूफ प्लाज़ा में खाने पीने बैठने और खेलने का जगह रहेगा।'
ट्रैफिक जाम किए बिना किया जाएगा काम
उन्होंने कहा कि कल (6 अगस्त, रविवार) पीएम मोदी सौगात देने जा रहे हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 स्टेशन है। हर जगह तेजी से काम किया जा रहा है रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा रहा है। ट्रेन सेवा को बिना बाधित विकसित किया जा रहा है। सबसे बड़ा चैलेंज है ट्रैफिक जाम किए बिना काम किया जाएगा।
इन 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत
जिन 508 स्टेशनों के विकास का प्लान तैयार हुआ है, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited