सपा-कांग्रेस- AAP में सब ठीक! गुजरात में अहमद पटेल की बेटी हुईं नाराज, यूपी में सलमान खुर्शीद बिफरे

Lok Sabha Election 2024: गुजरात की भरूच सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल और यूपी की फर्रूखाबाद सीट से सलमान खुर्शीद चुनाव लड़ते रहे है। अब इंडिया गठबंधन में ये दोनों सीटें क्रमश: आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के पास चली गई हैं।

Mumtaz petal-Salman Khurshid

मुमताज पटेल-सलमान खुर्शीद

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के लिए इंडिया गठबंधन के अंदर आखिरकार समझौता हो ही गया है। यूपी में जहां सपा व कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है तो वहीं दिल्ली, गुजरात, गोवा, चंडीगढ़ जैसे राज्यों में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। हालांकि, इस सीट शेयरिंग में कई ऐसी सीटें कांग्रेस के खाते से छिटक गई हैं, जहां से पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव लड़ते रहे हैं। ऐसे में अब नाराजगी भी सामने आने लगी है।

इसका हालिया उदाहरण गुजरात की भरूच सीट है। आप व कांग्रेस के बीच हुए समझौते में यह सीट आप के खाते चली गई है। जबकि गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल की यह पारंपरिक सीट रही है। वह यहां से 3 बार लोकसभा के सांसद रहे हैं। अहमत पटेल की बेटी मुमताज पटेल को उम्मीद थी कि कांग्रेस इस सीट से उन्हें या उनके भाई फैसल को उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

सामने आई नाराजगी

भरुच सीट पर अब आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। ऐसे में मुमताज पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है, गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से दिल की गहराईयों से माफी मांगती हूं। मैं आपकी निराशा समझ सकती हूं। साथ मिलकर, हम कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से संगठित होंगे, हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

यूपी में बिफरे सलमान खुर्शीद

ठीक इसी तरह यूपी की फर्रूखाबाद सीट है। यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद चुनाव लड़ते रहे हैं। वह 1991 व 2009 में लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि, 2014 व 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। समाजवादी पार्टी के साथ हुए समझौते में कांग्रेस ने यह सीट सपा को दे दी है। ऐसे में सलमान खुर्शीद की नाराजगी सामने आई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, फ़र्रुख़ाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तक़ाबिल का है, आने वाली नस्लों का है। क़िस्मत के फ़ैसलों के सामने कभी झुका नहीं । टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नघमे सुनाता रहूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited