Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान से मध्यप्रदेश तक झमाझम बारिश के आसार, जानिए आज का मौसम
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून मेहरबान है। लखनऊ समेत कई जिलों में रविवार से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। जाते-जाते मॉनसून दिल्ली समेत कई राज्यों को भींगा रहा है। आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराकंड के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को रातभर हुई बारिश के बाद रविवार सुबह मौसम सुहाना रहा और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत रही और इस अवधि तक 39 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। उसने शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून मेहरबान हो रहा है। लखनऊ समेत कई जिलों में रविवार से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। लखनऊ में बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर परामर्श जारी किया गया है।डीएम की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है कि लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमें। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ों के संपर्क में आने से बचें। जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
उत्तराखंड का मौसम
मॉनसून एक बार फिर से उत्तराखंड को डराने लगा है। पहले से ही तबाही का सामना कर रहे उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए 11 से 14 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रविवार को मध्य प्रदेश और इसके आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहने तथा 12-13 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।
बिहार का मौसम
बिहार में भी मॉनसून एक्टिव है। यहां पटना समेत कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए औरंगाबाद, नवादा, गया, बेगूसराय और मुंगेर के लिए वर्षा के साथ-साथ वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बाकी राज्यों का मौसम
केरल में रविवार और सोमवार को तेज बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती परिसंचरण के मद्देनजर राज्य में अगले पांच दिनों तक मध्यम दर्जे की बारिश जारी रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर भी सोमवार को बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बादल तो कुछ शहरों में धूप खिले रहने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघायल, आंध्र प्रदेश और मिजोरम के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
संभल मुद्दे पर सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 46 साल पहले नरसंहार करने वालों को आज तक नहीं मिली सजा
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर राजनीतिक वाद-विवाद जारी, कांग्रेस ने पुष्पा 2 स्टार की गिरफ्तारी का किया बचाव
केजरीवाल के बाद अब CM आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप
'वह जो कहते हैं, वह कभी नहीं करते...': संजय राउत ने PM मोदी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर साधा निशाना
One Nation One Election: लोक सभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल कल नहीं होगा पेश, सामने आई ये वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited