Vitamin C Benefits For Health: विटामिन सी से शरीर को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे, गंभीर बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

Vitamin C Benefits for Health: हमारे शरीर के लिए विटामिन सी कई तरीकों से मददगार साबित हो सकता है। कई स्टडीज विटामिन सी के भरपूर फायदों की ओर इशारा कर रही हैं। उच्च रक्तचाप से लेकर हृदय रोग से बचने के लिए भी विटामिन सी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Vitamin C Benefits For Health: विटामिन सी से शरीर को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे, गंभीर बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
मुख्य बातें
  • विटामिन सी का सेवन हो सकता है बेहद फायदेमंद।
  • हृदय रोग की समस्या से मिल सकता है निजात।
  • पुराने रोगों से बचने के लिए जरूरी विटामिन सी।

Vitamin C Benefits For Health: विटामिन सी एक व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। विटामिन सी को अधिक से अधिक अपनी डाइट में शामिल करने से शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं। विटामिन सी संक्रमण से लड़ने व त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने के लिए भी जरूरी है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपने भोजन में विटामिन सी को जरूर शामिल करें। विटामिन सी के फायदे अनगिनत है हालांकि इस आर्टिकल में हम इसके कुल 7 सबसे महत्वपूर्ण फायदों पर नजर डालेंगे।

Health Benefits Of Vitamin C: विटामिन सी का सेवन करने से होंगे ये फायदे

पुराने रोगों के लिए मददगार

बता दें कि वह व्यक्ति जो किसी रोग से पुराने समय से ग्रस्त हैं उनके लिए विटामिन सी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। विटामिन सी का अधिक सेवन करने से आपके शरीर में उन रोगों से लड़ने के लिए अधिक प्रतिरोधी क्षमता होगी। इससे संभावनाएं हैं कि आपकी बॉडी पुराने से पुराने रोगों से भी मुक्त हो सके।

उच्च रक्तचाप की समस्या का समाधान

आजकल लोगों में उच्च रक्तचाप की समस्या आम हो गई है। लोग इसके समाधान के लिए कई प्रकार की दवाइयां खाना शुरू कर देते हैं। हालांकि अगर आप अपनी डाइट में उचित मात्रा में विटामिन सी का सेवन करते हैं, तो काफी संभावनाएं हैं कि आपको उच्च रक्तचाप की समस्या का समाधान मिल जाए।

हृदय रोग का जोखिम होगा कम

शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन विटामिन सी के सेवन से आप हृदय रोग जैसी गंभीर समस्या से भी बच सकते हैं। अगर आप विटामिन सी का सेवन करते हैं और लगातार व्यायाम करते हैं, तो ऐसा संभव है कि आपको कभी हृदय रोग जैसी समस्या का सामना ही ना करना पड़े।

रक्त में यूरिक एसिड के स्तर को करता है कम

कई अध्ययनों में इस बारे में बताया गया है कि विटामिन सी रक्त में यूरिक एसिड को कम करने में मदद कर सकता है, जो गठिया के हमले से भी बचाने में मददगार साबित हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार 20 साल में लगभग 47,000 पुरुषों के पर की गई एक स्टडी में पाया गया कि विटामिन सी का सेवन करने वाले पुरुषों में गाउट का जोखिम 44 प्रतिशत तक कम था।

आयरन की कमी को रोकने में मददगार

विटामिन सी का सेवन करने के सबसे बड़े फायदों में से एक ये भी है। कई स्टडीज में यह दावा किया गया है कि विटामिन सी का उचित मात्रा में सेवन करने वाले व्यक्तियों में आयरन की मात्रा भी संतुलित रहती है और उन्हें आयरन की कमी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाए

वह व्यक्ति जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, ऐसा अक्सर देखा जाता है कि वह जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। हालांकि अगर विटामिन सी का सेवन अधिक किया जाए तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है।

कमजोर याददाश्त की समस्या का समाधान

उम्र बढ़ने के साथ साथ यह आम हो जाता है कि अक्सर हमारी याददाश्त बेहद कमजोर हो जाती है। हम जल्द ही चीजें रखकर भूलने लगते हैं। विटामिन सी का सेवन करने से आपकी यह समस्या भी दूर हो सकती है।

डिसक्लेमर- लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्यों के लिए हैं और इसे प्रोफेशनल चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने या अपने आहार में कोई भी बदलाव करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या आहार विशेषज्ञ से सलाह लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited