Red Eyes Causes: आंखों के लाल होने को न करें अनदेखा, हो सकती है गंभीर बीमारी, जानें इसका कारण और इलाज

Red Eyes Causes and Treatment in Hindi: आंखों का लाल होना एक आम समस्या है और खास तौर पर इन दिनों में। बदलता मौसम, बढ़ता प्रदूषण और पॉलेन जैसे कई कारणों से आंखों में लालिमा आ जाती है। लेकिन इसका कारण बस यहीं तक सीमित नहीं है, आइए जानते हैं आंखें लाल होने के क्या कारण हैं और और लाल आंखों का इलाज क्या है।

red eyes reason and treatment, red eyes ka ilaj

क्या है लाल आंखों का इलाज

Red Eyes Causes and Treatment in Hindi: आंखें हमारे शरीर के सबसे जरूरी और सबसे कोमल हिस्सों में से एक हैं। इसलिए उनकी देखभाल बहुत जरूरी होती है। आंख से जुड़ी किसी भी समस्या को अनदेखा करना भारी पड़ सकता है। ऐसी ही एक आम समस्या होती है, आंखों का लाल होना। आंखें लाल होने के बहुत सामान्य से लेकर गंभीर कारण हो सकते हैं। लेकिन इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

आंखों के लाल होने के कारण

हमारी आंखों में ऊपरी तौर पर देखने पर दो हिस्से दिखाई देते हैं। एक गहरे रंग का गोल हिस्सा जिसे आईरिस कहते हैं और दूसरा सफेद हिस्सा, जिसे स्क्लेरा कहते हैं। आम तौर पर इसी स्क्लेरा के सतह की छोटी-छोटी नसों में सूजन आ जाती है, जिसकी वजह से आंख लाल दिखाई देती हैं।

कई बार किसी एलर्जी की वजह से, आंखों की थकान की वजह से, या कंजक्टिवाइटिस जैसे किसी इन्फेक्शन से भी आंखें लाल हो सकती हैं। कई बार ग्लूकोमा जैसी गंभीर स्थिति में भी आंखें लाल हो जाती हैं।

Also Read: Good Ayurvedic Habits

इसके अलावा और भी कुछ कारण जो Red Eyes की वजह बनते हैं। पॉलेन, प्रदूषण, धुआं, सूखी हवा, धूल, तेज धूप, स्क्रीन पर लंबे समय तक काम करना, नशा या कम नींद लेने जैसे कारणों से भी आम तौर पर आंखें लाल हो जाती हैं और थोड़ी सावधानी बरतने पर अपने आप ठीक भी हो जाती हैं। लेकिन कई बार कुछ चिंताजनक स्थितियां सामने आती हैं, जहां आंखों में दिखती लालिमा गंभीर संकेत देती है। आंखों में इन्फेक्शन, चोट, ग्लूकोमा और कॉर्निया में अल्सर की स्थिति में भी आंखें लाल हो जाती हैं। इसलिए इनका पूरा चेकअप कराना जरूरी होता है।

कब जानें स्थिति गंभीर है

चूंकि आंखों के लाल होने के कई कारण होते हैं, ऐसे में गंभीर स्थिति को समझ कर उसपर ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर आंखें बहुत ज्यादा लाल हों या लालिमा अचानक आ गयी हो और साथ में नजर धुंधली पड़ गयी हो या देखने में दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और किसी भी आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Also Read: Thyroid Weight Loss Tips

क्या है लाल आंखों का इलाज

अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो लाल आंखों की स्थिति में इन्हें हटाकर चश्मा पहनना चाहिए। कई बार आंखों के लाल होने के पीछे कॉन्टेक्ट लेंस ही कारण होते हैं। ऐसे में अपना कॉन्टेक्टलेंस डॉक्टर को दिखाएं। अगर आप स्क्रीन पर बहुत ज्यादा समय देते हैं या शुष्क वातावरण में रहते हैं तो आप किसी लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं। बीमारी के शुरूआती लक्षणों को पहचान कर समय पर डाक्‍टर से संपर्क करना बेहतर रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
घंटों टॉयलेट में लिए बैठे रहते हैं फोन तो हो जाएं सावधान इन गंभीर बीमारियों का शिकार बनाती है आपकी ये आदत

घंटों टॉयलेट में लिए बैठे रहते हैं फोन? तो हो जाएं सावधान! इन गंभीर बीमारियों का शिकार बनाती है आपकी ये आदत

दिनभर धूप सेंकने के बाद भी क्यों हो जाती है विटामिन डी की कमी वजह हो सकती है ये एक चीज जानें पूरा करने के सिंपल टिप्स

दिनभर धूप सेंकने के बाद भी क्यों हो जाती है विटामिन डी की कमी, वजह हो सकती है ये एक चीज, जानें पूरा करने के सिंपल टिप्स

हार्ट को हेल्दी रखना है तो इन 4 लक्षणों भूलकर भी न करें अनदेखा नसों में गंदे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का हैं इशारा दिखते हैं करें ये काम

हार्ट को हेल्दी रखना है तो इन 4 लक्षणों भूलकर भी न करें अनदेखा, नसों में गंदे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का हैं इशारा, दिखते हैं करें ये काम

इस वायरस के हमले से आंखों से बहने लगता है खून 15 लोगों की ले चुका जान क्या कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक

इस वायरस के हमले से आंखों से बहने लगता है खून, 15 लोगों की ले चुका जान, क्या कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक

PCOS में वेट लॉस के लिए अमृत हैं ये सुपरफूड मक्खन जैसे पिघला देते हैं शरीर की चर्बी हार्मोन्स को रखते हैं हमेशा बैलेंस

PCOS में वेट लॉस के लिए अमृत हैं ये सुपरफूड, मक्खन जैसे पिघला देते हैं शरीर की चर्बी, हार्मोन्स को रखते हैं हमेशा बैलेंस

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited