Ear pain home remedies: कान में चला गया हो पानी या इन्फेक्शन कर रहा हो परेशान, कान का दर्द ऐसे होगा छूमंतर
Ear Pain Home Remedies (कान में दर्द का इलाज): कान में दर्द एक आम समस्या है। पानी जाने, इंफेक्शन या जुकाम की वजह से भी कान में दर्द हो सकता है। अगर ये दर्द कान के भीतरी हिस्से में होता है तो कुछ घरेलू उपाय इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। जानें कान में दर्द होना के घरेलू उपाय हिंदी में।
Ear Pain Home Remedies in Hindi
Ear Pain Home Remedies (कान में दर्द का इलाज): कान में दर्द के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कान में इन्फेक्शन, कान में इन्फेक्शन से तो बुखार और कई बार कुछ समय के लिए बहरापन भी आ सकता है। इसके अलावा कान के पर्दे में चोट, कान के मैल के सख्त हो जाने से, साइनस के इन्फेक्शन जैसे कारणों से भी कान में दर्द हो सकता है। कान दर्द की कई दवाइयां बाजार में उपलब्ध हैं जिनके इस्तेमाल से दर्द से राहत पाया जा सकता है लेकिन हम आज कान दर्द के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानेंगे।
दिल के मरीजों के लिए जरूरी सब्जी
Ear Pain Home Remedies in Hindi
1. सरसों का तेल
अगर दर्द कान के मैल के सख्त हो जाने की वजह से हो रहा हो तो सरसों का तेल सबसे अच्छा उपाय है। इसके लिए 3-4 बूंद सरसों का तेल कानों में डालें और लगभग 15 मिनट बाद दूसरे कान में भी तेल डालें। इससे कान का मैल नर्म हो जाएगा और दर्द से राहत मिलेगी।
2. लहसुन
कान के दर्द में लहसुन भी कारगर होता है। इसके लिए लहसुन की 2 कलियां कूट कर उनमें सरसों का तेल मिलाएं और इसे लहसुन के भूरे होने तक पकाएं। फिर इस तेल को ठंडा करके 3-4 बूंद कानों में डालें।
दूध की शक्ति बढ़ाने के लिए इसमें क्या मिलाएं
3. ऑलिव ऑयल
जैतून का तेल भी कान के मैल को नर्म करके दर्द कम करने के लिए जाना जाता है। इसके लिए जैतून के तेल को हल्का गरम कर लें और इसकी 3-4 बूंदें कानों में डालें।
4. तुलसी की पत्तियां
तुलसी की पत्तियों को पीसकर इसका रस निकल लें और इस रस को कानों में डालें। तुलसी के पत्तों के रस से भी कानों को राहत मिलती है।
5. नमक
कान दर्द में नमक बहुत काम की चीज होती है। थोड़े से नमक गर्म करने के बाद इसे एक कॉटन की बत्ती में लगाएं और फिर इसे कान में डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे कान का सूजन कम हो जाएगा और दर्द से भी राहत मिलेगी।
Disclaimer: इस लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पेट में जाते ही फैट कटर बन जाते हैं ये 4 फल, सर्दियों में दोगुनी तेजी से करते हैं वेट लॉस
सर्दियों में बढ़ जाता है हड्डियों और मांसपेशियों का दर्द तो सुबह उठकर करें ये योगासन, झट से दूर होगी परेशानी
रात भर जागकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान, सेहत को कंगाल कर देगा पैसा कमाने का ये नया तरीका
धड़ाम से गिरेगा शरीर का बढ़ा हुआ वजन, बस बदलें सुबह की ये एक आदत, चाय-कॉफी के बजाए पीना शुरू करें ये देसी ड्रिंक
डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण हैं ये घरेलू नुस्खे, पहले ही दिन से गिरा देते हैं ब्लड शुगर लेवल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited