WorldMentalhealthDay 2025: वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने आज Tele MANAS ऐप का नया वर्ज़न लॉन्च किया। अब यह ऐप 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा, ताकि हर कोने तक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें। ऐप में अब चैटबॉट ‘अस्मी’, इमरजेंसी गाइडेंस मॉड्यूल और विजुअली इम्पेयरड लोगों के लिए एक्सेसिबिलिटी फीचर्स जोड़े गए हैं।नड्डा ने कहा, “स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर से ही मजबूत राष्ट्र बनता है।” इस मौके पर दीपिका पादुकोण को देश की मानसिक स्वास्थ्य एंबेसडर घोषित किया गया। Tele MANAS अब तक 28 लाख कॉल्स हैंडल कर चुका है और हर दिन करीब 4,000 लोग मदद ले रहे हैं।
नए वर्जन में अब यूज़र्स को मानसिक स्वास्थ्य सहायता असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगू, उड़िया और पंजाबी समेत 12 भाषाओं (हिंदी और अंग्रेज़ी सहित) में मिलेगी। साथ ही, ऐप में ‘अस्मी (Asmi)’ नाम का चैटबॉट जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स सीधे चैट करके मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी और मदद पा सकेंगे।
इमरजेंसी मॉड्यूल से संकट की स्थिति में तुरंत गाइडेंस और सहायता मिल सकेगी।
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा 'स्वस्थ मन से ही बनता है स्वस्थ राष्ट्र कार्यक्रम' के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, एक स्वस्थ मन से ही शरीर स्वस्थ रहता है और जब हर व्यक्ति का मन-शरीर स्वस्थ होगा, तभी देश भी स्वस्थ बनेगा। उन्होंने कहा कि 'सरकार की कोशिश है कि हर नागरिक तक सस्ती, आसान और भरोसेमंद मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें। उन्होंने बताया कि अब तक 28 लाख से ज्यादा कॉल्स टेली-मानस हेल्पलाइन पर आ चुकी हैं और रोज़ाना करीब 4,000 लोग मदद के लिए संपर्क कर रहे हैं।'
कार्यक्रम की सबसे खास घोषणा रही कि दीपिका पादुकोण को भारत की मेंटल हेल्थ एंबेसडर बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'दीपिका पादुकोण का जुड़ना इस अभियान को और मजबूत बनाएगा। वो लोगों को मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करने और समय पर मदद लेने के लिए प्रेरित करेंगी।'
स्वास्थ्य सचिव पुण्या सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य इस साल संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में खास फोकस में है। उन्होंने कहा कि टेली-मानस जैसी डिजिटल सेवाएं आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकने और लोगों को समय पर परामर्श देने में मददगार साबित हो रही हैं। NIMHANS और IIT बेंगलुरु की टीमों ने बताया कि नया ऐप और भी सुरक्षित, तेज़ और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि टेली-मानस ऐप को डाउनलोड करें, अपने अनुभव साझा करें और इस अभियान को और प्रभावी बनाने में मदद करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।