शरीर में दिखने वाले ये लक्षण बताते हैं धीरे-धीरे कम हो रहा कोलेजन, त्वचा-बाल और हड्डियों पर पड़ सकता है बुरा असर

Collagen Ki Kami Ke Lakshan: कोलेजन की कमी धीरे-धीरे शरीर में असर डालती है। इसलिए इससे बचना और समय रहते इसके लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है। लेकिन बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आखिर शरीर में कोलेजन की कमी होने पर क्या संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं, चलिए जानते हैं इसके लक्षण और कोलेजन बढ़ाने के आसान घरेलू उपाय।

Collagen Ki Kami Ke Lakshan

Collagen Ki Kami Ke Lakshan

Collagen Ki Kami Ke Lakshan: आपने कभी गौर किया है कि अचानक त्वचा ढीली लगने लगी है, बाल तेजी से झड़ने लगे हैं या हड्डियों में अकड़न महसूस हो रही है? ये सब शरीर में कोलेजन की कमी के संकेत हो सकते हैं। कोलेजन एक जरूरी प्रोटीन है जो त्वचा, बाल और हड्डियों की सेहत को बनाए रखता है। इसकी कमी धीरे-धीरे शरीर पर असर डालती है, लेकिन हम अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ संकेत जो बताते हैं कि अब सतर्क हो जाना चाहिए।

कोलेजन की कमी के लक्षण - Symptoms Of Collagen Deficiency In Hindi

त्वचा पर दिखने लगती हैं झुर्रियां और ढीलापन

अगर आपकी त्वचा पहले जैसी टाइट नहीं रही, झुर्रियां नजर आने लगी हैं या फेस पर चमक कम हो गई है, तो हो सकता है कि कोलेजन कम हो रहा हो। ये लक्षण उम्र से पहले बुढ़ापा दिखाने लगते हैं और अक्सर लोग इसे सामान्य मान लेते हैं।

बाल तेजी से झड़ने और पतले होने लगते हैं

कोलेजन की कमी का एक और असर बालों पर पड़ता है। जब शरीर में यह प्रोटीन कम हो जाता है, तो बालों को जड़ से पोषण नहीं मिल पाता। नतीजा ये होता है कि बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं और घनापन कम होने लगता है।

हड्डियों और जोड़ों में अकड़न या दर्द

क्या आपको सुबह उठते ही जोड़ों में जकड़न महसूस होती है या हल्की चाल में भी घुटनों में दर्द आता है? ये संकेत हो सकते हैं कि कोलेजन धीरे-धीरे घट रहा है, जिससे हड्डियां और जोड़ कमजोर होने लगते हैं।

आंखों में सूखापन और नजर कमजोर होना

कोलेजन सिर्फ त्वचा और हड्डियों के लिए ही नहीं, बल्कि आंखों की हेल्थ के लिए भी जरूरी है। इसकी कमी से आंखें ड्राय महसूस होने लगती हैं और नजर धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है।

कैसे बढ़ाएं कोलेजन - How To Increase Collagen In Hindi

अगर आप चाहते हैं कि कोलेजन की कमी ना हो, तो डाइट में विटामिन C से भरपूर चीजें जैसे आंवला, संतरा, टमाटर शामिल करें। साथ ही, Bone Broth, अंडे और नट्स जैसे फूड्स भी फायदेमंद हैं। धूप से स्किन की सुरक्षा करें और नींद पूरी लें ताकि कोलेजन नेचुरली बना रहे।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited