हाथ-पैरों से उतर रही है छिलके जैसी स्किन, तो जानें इसके पीछे छुपे कारण और कैसे दूर होगी समस्या

Causes and Treatment Of Skin Peeling : क्या आपके भी हाथ-पैरों से अक्सर खाल की परत उतरने लगती है। यदि हां तो आपको इसके पीछे के कुछ कारणों को जरूर जान लेना चाहिए। आज हम Skin peeling के कुछ बड़े कारण और इसे ठीक करने के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

causes of skin peeling

causes of skin peeling

गर्मियों के बाद आने वाला मानसून आपको गर्मी से राहत तो जरूर दिलाता है, लेकिन ये आपकी सेहत के लिए कई तरह क मुसीबत भी लेकर आता है। इस मौसम में कई तरह के वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। वहीं स्किन की कई समस्याएं भी इस दौरान देखने को मिलती हैं। ऐसी ही Skin peeling की समस्या भी इस मौसम में आमतौर पर देखने को मिलती है। क्या आप जानते हैं कि Skin peeling यानी त्वचा की परत उतरने के पीछे क्या कारण होते हैं? यदि नहीं तो आज हम आपको इसके पीछे के कारण और उससे बचाव के उपाय बताने जा रहे हैं।

Skin Peeling के पीछे क्या कारण हैं? - What are the reasons behind skin peeling?

  1. सनबर्न के कारण हाथ और चेहरे की त्वचा में Skin Peeling की समस्‍या हो सकती है।
  2. यदि आपकी त्वचा ड्राई हो रही है और आप इसके लिए कोई मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आपको Skin Peeling की समस्या हो सकती है।
  3. शरीर में पानी की कमी होने के कारण भी आपको Skin Peeling की समस्या हो सकती है।
  4. मानसून के मौसम में अक्सर त्वचा में एलर्जी होने लगती है, जिससे Skin Peeling की समस्या मानसून के दौरान अक्सर देखने को मिलती है।
  5. बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन का खतरा भी काफी बढ़ जाता है, जिससे Skin Peeling हो सकती है।

Skin Peeling ठीक करने के लिए घरेलू उपाय - Home remedies to cure skin peeling

  • यदि आप त्वचा की परत निकलने से परेशान है, तो आपको त्वचा पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ये आपकी त्वचा को बेहतर बनाए रखता है।
  • भरपूर मात्रा में पानी न पीने से भी आपको Skin Peeling की समस्या हो सकती है। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आपको रोजाना कम से कम 3 लीटर पानी पीना चाहिए।
  • डाइट में विटामिन-सी और विटामिन-ई से भरपूर चीजों को जरूर शामिल करें। ये आपकी स्किन की सेहत को बेहतर बनाने के लिए कारगर साबित होते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited