व्हाइट हाउस में कदम रखते ही धड़ाधड़ ये फैसले लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, अपने ताजा इंटरव्यू में कर दिया ऐलान
Donald Trump Interview:

20 जनवरी को आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप।
Donald Trump Interview: दुनिया में जियोपॉलिटिक्स बहुत तेजी से बदल रहा है। सीरिया से रूस और ईरान के पीछे हट जाने और असद सरकार के जाने के बाद मध्य पूर्व में एक तरह का नया संकट खड़ा हुआ। इन सबके बीच, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक इंटरव्यू चर्चा में है। ट्रंप 20 जनवरी को आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद की कमान संभालेंगे। व्हाइट हाउस में आते ही सबसे पहले वह कौन-कौन से फैसले लेंगे, इस इंटरव्यू में उन्होंने विस्तार से बताया है। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद एनबीसी न्यूज को घंटे भर का उन्होंने अपना पहला इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध, इमिग्रेशन, नाटो, बर्थ राइट, जनवरी सिक्स की हिंसा, टैरिफ और अबॉर्शन पिल्स सहित तमाम बातें कहीं हैं। ट्रंप ने कहा है कि व्हाइट हाउस में आते ही वह इन सब पर आदेश पारित करेंगे। ये सभी ज्वलंत मुद्दे अमेरिका की घरेलू और वैश्विक नीतियों से जुड़े हैं। जाहिर है कि इनमें बदलाव या बड़ा फैसला अमेरिका से लेकर दुनिया भर में हलचल पैदा करेगा। तो ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अपने इस ताजा इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा क्या है।
अवैध अप्रवासियों को देश से बाहर निकालेंगे
सबसे पहले बात इमिग्रेशन की। अमेरिकी चुनाव में अवैध इमिग्रेशन एक बड़ा मुद्दा रहा है। ट्रंप अपनी चुनावी रैलियों में कहते आए कि राष्ट्रपति बनने पर वह अमेरिका में जितने भी अवैध अप्रवासी हैं, उन्हें निकाल बाहर करेंगे। अब उन्होंने अपने इस वादे को फिर से दोहराया है। इस इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि बिना दस्तावेज के और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त जितने भी अवैध अप्रवासी हैं, उन्हें वह पकड़-पकड़कर अमेरिका से बाहर करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि यह आसान काम नहीं है, बहुत मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है।
यह भी पढ़ें- सीरिया में कब और कैसे हुई विद्रोह की शुरुआत? जानें इतिहास; देखें पूरी टाइमलाइन
एक करोड़ से ज्यादा हैं अवैध अप्रवासी
लेकिन इस काम को करने के लिए आपके पास नियम और कानून हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका में इमिग्रेशन वाले मिक्स परिवार भी हैं, उन्हें भी वह वापस भेजेंगे। उनका इरादा परिवारों को तोड़ने का नहीं है। परिवार न बिखरे इसके लिए वह पूरे परिवार को डिपोर्ट यानी वापस भेज देंगे। अमेरिका में अवैध अप्रवासियों की संख्या पर पिउ रिसर्च सेंटर का डेटा भी है। यह डेटा कहता है कि 2022 में अमेरिका में अवैध अप्रवासियों की संख्या 11 मिलियन यानी एक करोड़ 10 लाख के करीब है। इसमें सबसे ज्यादा अवैध अप्रवासी कैलिफोर्निया, फिर टेक्सास और फिर फ्लोरिडा में हैं।
जन्म लेते ही अमेरिकी नागरिकता कानून में संशोधन करेंगे
ट्रंप दूसरा बड़ा फैसला बर्थ राइट सिटिजनशिप पर करेंगे। दरअसल, अमेरिकी संविधान का 14वां संशोधन अपने यहां जन्म लेने वाले किसी भी बच्चे को नागरिकता का अधिकार दे देता है। यानी बच्चा चाहें किसी भी देश का हो, अगर उसका जन्म अमेरिका की धरती पर हुआ है तो उसे तत्काल अमेरिकी नागरिकता मिल जाती है। इसे लेकर अमेरिकी समाज में अब काफी विवाद हो रहा है। ट्रंप का कहना है कि वह इस कानून में बदलाव करेंगे। भले ही इसके लिए उन्हें संविधान में संशोधन करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि छह जनवरी 2020 को कैपिटल हिल की हिंसा में शामिल और दोषी जो रिपब्लिकन समर्थक हैं, और जो जेल में बंद हैं, उनकी तत्काल रिहाई का वह बंदोबस्त करेंगे। ट्रंप का कहना है कि ये लोग जेल में नरक जैसा जीवन बिता रहे हैं। कइयों के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव हुआ है। यही नहीं, अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ वह जांच का आदेश भी नहीं देंगे।
अबॉर्शन पिल्स पर बैन नहीं
ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह अबॉर्शन पिल्स पर बैन नहीं लगाएंगे। अमेरिकी समाज में अबार्शन एक बड़ा मुद्दा है। अब इस मुद्दे पर ट्रंप अपने रुख में नरमी के संकेत दे रहे हैं। नाटो को लेकर रिपब्लिकन नेता ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से वह इस संगठन से बाहर निकलने के बारे में विचार करेंगे। ट्रंप शुरू से ही नाटो पर होने वाले खर्च को लेकर अपनी नाक-भौं सिकोड़ते रहे हैं। उनका कहना है कि इस संगठन को चलाने के लिए सबसे ज्यादा पैसा अमेरिका खर्च करता है। बाकी के सदस्य देश अपने हिस्सा की रकम नहीं देते। ट्रंप कह चुके हैं कि नाटो के देश यदि चाहते हैं कि अमेरिका उनकी सुरक्षा करे तो सभी सदस्य देशों को बराबर पैसा देना होगा।
यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर का उप चुनाव लड़ने से कांग्रेस का इंकार, क्या फैसले की वजह गठबंधन की दरार?
आयातित वस्तुओं पर 25 फीसद अतिरिक्त टैरिफ
टैरिफ को लेकर भी ट्रंप ने बड़ी बात कही है। ट्रंप ने कहा है कि कमान संभालते ही वह अमेरिका में आने वाली वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाएंगे। खासकर, उन्होंने कनाडा और मेक्सिको से बनकर आने वाली वस्तुओं पर 25 फीसद अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही है। एक्सपर्ट मानते हैं कि इससे वस्तुओं के दाम में वृद्धि होगी और महंगाई बढ़ेगी। ट्रंप ने भी संकेत दिया है कि उनके इस फैसले के बाद अमेरिकी लोगों को महंगाई को सामना करना पड़ सकता है।
अपनी टीम बना चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप
जाहिर है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पारी बेहद विस्फोट होने वाली है। पहले कार्यकाल में हुई गलतियों से वह काफी सबक ले चुके हैं, उन गलतियों को वे दोहराएंगे नहीं। कारोबारी तो वह पहले से ही हैं, अब राजनीति के भी वह मंझे हुए खिलाड़ी बन गए हैं। अपने प्रशासन के महत्वपूर्ण पदों पर उन्होंने नियुक्तियां भी कर दी हैं। यह टीम आते ही काम पर लग जाएगी। अब सबकी नजर 20 जनवरी पर टिकी है। इस दिन ट्रंप आधिकारिक रूप से अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

5वीं पीढ़ी का फाइटर प्लेन : US F-35 या Russia SU-57 कौन ज्यादा ताकतवर, किसे खरीदे भारत ?

What is Aftershock : क्या होता है आफ्टरशॉक? भूकंप आने से पहले बचाव की ऐसे करें तैयारी, इन बातों का रखें ध्यान

कैसा है F-35 फाइटर जेट, जिसकी डील की खबर से ही चीन-पाकिस्तान की उड़ गई है नींद, भारत के लिए कितना जरूरी

रक्षा सहयोग में नई उड़ान, भारत में अपना 'स्ट्राइकर', एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 'जैवलिन' बनाएगा अमेरिका

यूं ही नहीं है वायु सेना प्रमुख की नाराजगी, दो मोर्चों पर लड़ाई के लिए IAF के पास पर्याप्त नहीं हैं फाइटर प्लेन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited