Samay Ranveer Controversy: समय रैना-रणवीर अल्लाहबादिया एडल्ट जोक विवाद में कूदे बागेश्वर धाम बाबा, बोले 'बिल्कुल माफ नहीं...'

Samay Ranveer Controversy: समय रैना (Samay Raina) और रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) एडल्ट जोक विवाद में बागेश्नवर धाम बाबा की एंट्री हो गई है। बागेश्वर धाम बाबा (Bageshwar Dham Baba) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को यूं ही माफ नहीं करना है। उन्होंने जो किया है, उसकी उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

Ranveer Samay Controversy

Ranveer Samay Controversy

Samay Ranveer Controversy: समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया एडल्ट जोक विवाद हर दिन नया रंग ले रहा है और मामले में हर दिन के साथ नए मोड़ आ रहे हैं। नेताओं और बॉलीवुड कलाकारों के बाद अब धार्मिक बाबाओं की भी इस मामले में एंट्री होती दिखाई दे रही है। ताजा खबर की मानें तो बागेश्वर धाम बाबा ने समय रणवीर एडल्ड जोक विवाद के बारे में बात करते हुए कहा है कि अगर कोई भी हिन्दू धर्म और संस्कृति पर निशाना साधेगा या उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसे यूं ही माफ नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों को ढंग से सबक सिखाया जाएगा ताकि भविष्य में ये लोग गलती न करें।

बागेश्वर धाम बाबा के बयान मीडिया से बात करते हुए कहा, 'समय और रणवीर को सही पाठ पढ़ाया जाएगा। जो लोग भी सनातनी धर्म और सनातनी कल्चर का मजाक उड़ाएंगे उन्हें यूं ही नहीं जाने दिया जाएगा। मैं कहूंगा कि सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।'

बागेश्वर धामा बाबा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हम इंतजार करेंगे और सारा सच सामने आने के बाद इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेंगे। सारा सच सामने आ जाने के बाद हमें अपना विचार बनाना चाहिए। रणवीर और समय ने जिस तरह से बोल बोले हैं, वहीं बिल्कुल स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं। मैं तो उनके द्वारा बोले गए बोल अपने मुंह से निकाल भी नहीं सकता हूं। ऐसे लोगों को सही पाठ पढ़ाया जाना चाहिए, ऐसे लोगों को बिल्कुल माफ नहीं किया जा सकता है।'

बताते चलें कि विवाद को ज्यादा बढ़ता देख समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से माफी मांग ली है। समय रैना ने तो यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट शो के सारे एपिसोड भी हटा दिए हैं। हालांकि इसके बावजूद भी मामला ठंडा होते दिखाई नहीं दे रहा है और सुनने में आ रहा है कि समय रैना को विवाद की वजह से अपने गुजरात शोज भी कैंसिल करने पड़े हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited