लंदन की छोरी बनी देसी, 'विदेशी बहू' बनकर हरियाणवी बोली से OTT पर मचा रही धूम
विदेशी बहू हरियाणवी में कॉमेडी का तड़का लगाती हुई नजर आ रही है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। विदेशी बहू स्टेज ऐप पर रिलीज हुआ है। इस वेब सीरीज में नवीन नारू लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में हीरो के बड़े भाई का रोल हरियाणवी कलाकार राजकुमार धनखड़ और बुआ का रोल अर्चना सुहासिनी ने निभाया है।
Videshi Bahu
आजकल फैंस हरियाणवी गानों के साथ-साथ हरियाणवी बोली और हरियाणवी फिल्में भी पसंद कर रहे हैं। वही ‘विदेशी बहू’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है। इस वेब सीरीज में विदेशी बहू हरियाणवी में कॉमेडी का तड़का लगाती हुई नजर आ रही है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। विदेशी बहू स्टेज ऐप पर रिलीज हुआ है। इस वेब सीरीज को आप आराम से घर पर बैठकर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में नवीन नारू लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
वही कवि इंद्रजीत ने इस वेब सीरीज की कहानी लिखी है। इस वेब सीरीज की कहानी फैंस को भा रही है। फैंस रशियन ईरीना विदेशी बहु का किरदार बहुत पसंद कर रहे हैं। अब ये वेब सीरीज दूसरी बड़ी फिल्म को जोरदार टक्कर दे रही है। इस वेब सीरीज में प्यार के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी लग रहा है। जो फैंस का दिल जीत रहा है।
देसी के घर विदेशी बहू
इस वेब सीरीज में हीरो के बड़े भाई का रोल हरियाणवी कलाकार राजकुमार धनखड़ और बुआ का रोल अर्चना सुहासिनी ने निभाया है। वही वेब सीरीज ‘विदेशी बहू’ में लीड रोल निभाने वाले नवीन नारू (आजाद) के पिता शेर सिंह अंग्रेजों और अंग्रेजी चीजों के सख्त खिलाफ हैं, जिस कारण वे घर में किसी भी विदेशी चीजों का यूज नहीं करने देते हैं। वही उनके घर में विदेशी बहू आ जाती है तो उनके लिए उस घर में रहना मुश्किल हो जाता है। ये वेब सीरीज देखकर आप भी हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Adnaan Shaikh बहन के आरोपों को ठेंगा दिखाकर बीवी संग पहुंचें उमराह करने, मां-बाप और जरूरतमंदों के लिए की दुआ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Bigg Boss 18: तोड़फोड़ कर बुरा फंसीं सारा अरफीन खान, चुटकियों में बिग बॉस ने बाहर फेंक दिखाई औकात
'भाभी से बहन बन गई' Rana Daggubati ने Samantha Ruth Prabhu की सबके सामने खींची टांग
Yash की 'टॉक्सिक' में कन्फर्म हुई Kiara Advani की एंट्री !! वायरल वीडियो देख फैन्स ने लगाए कयास
Allu Arjun स्टारर 'Pushpa 2' की दहाड़ से डरे Vicky Kaushal !! बदली जाएगी 'Chhaava' की रिलीज डेट
दादी Neetu Kapoor ने इस अंदाज में किया Raha Kapoor को विश, बुआ Ridhima ने भी बरसाया प्यार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited