Friday OTT Release (13 June): ओटीटी पर लगेगा मनोरंजन का तड़का, शुक्रवार को रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

Friday New OTT Release (13 June): ओटीटी पर इस शुक्रवार यानी 13 जून को कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों और सीरीज का दर्शकों को काफी समय से ओटीटी पर इंतजार था। इस लिस्ट में कई धांसू फिल्में और सीरीज शामिल है, जो आपके दिमाग के साथ खेल जाएंगी।

friday ott releases june 13

friday ott releases june 13

Friday New OTT Release (13 June): ओटीटी पर इस शुक्रवार ओटीटी पर धमाल मचने वाला है। इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का तड़का लगने वाला है क्योंकि नेटफ्लिक्स (Netflix), जी5 (Zee5) सोनीलिव (SonyLIV), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर 7 नई फिल्में और शो रिलीज होने जा रही हैं। इस लिस्ट में कई ऐसी फिल्में और सीरीज का नाम शामिल है जिनका लोगों को काफी समय से इंतजार था। तो चलिए देखते हैं फ्राइडे को कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है जिनको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

राणा नायडू सीजन 2 (Rana Naidu Season 2)

रिलीज डेट: 13 जून 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)

कहानी: ये एक क्राइम थ्रिलर है सीरीज है, जिसमें राणा दग्गुबाती एक फिक्सर के रोल में हैं, जो मुंबई के सेलेब्स की गड़बड़ियां ठीक करता है। सीरीज में अर्जुन रामपाल नए विलेन रऊफ बनकर तहलका मचाएंगे हैं। अभिषेक बनर्जी का किरदार इस बार कहानी में नया ट्विस्ट लाएगा।

अलप्पुझा जिमखाना (Alappuzha Gymkhana)

रिलीज डेट: 13 जून 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनीलिव (SonyLIV)

कहानी: यह मलयालम स्पोर्ट्स ड्रामा कॉलेज के कुछ लड़कों की कहानी है, जो स्पोर्ट्स कोटे से दाखिला पाने के लिए बॉक्सिंग सीखते हैं। लेकिन ऊंचे मुकाबलों में अनिश्चितता और चुनौतियां उनके सामने आती हैं। यह हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ प्रेरणादायक कहानी है।

द प्रॉसिक्यूटर (The Prosecutor)

रिलीज डेट: 13 जून 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play)

कहानी: यह चीनी एक्शन थ्रिलर एक सख्त प्रॉसिक्यूटर की कहानी है, जो एक बड़े क्रिमिनल नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश करता है। इसमें हाई-वोल्टेज एक्शन और सस्पेंस है, जो दर्शकों को बांधे रखेगा।

किंग्स ऑफ जो’बर्ग 3 (Kings of Jo’Burg 3)

रिलीज डेट: 13 जून 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)

कहानी: यह साउथ अफ्रीकन ड्रामा क्राइम और सुपरनैचुरल सीरीज है। कहानी जोहान्सबर्ग के दो भाई जो क्राइम की दुनिया में राज करते हैं इस बार सुपरनैचुरल शक्तियों और दुश्मनों से जूझते हैं।

इको वैली (Echo Valley)

रिलीज डेट: 13 जून 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: एप्पल टीवी (Apple TV)

कहानी: इस थ्रिलर में जूलियन मूर और सिडनी स्वीनी मां-बेटी की भूमिका में हैं। रहस्य और सस्पेंस से भरी यह कहानी आपको बांधे रखेगी।

सुभम (Subham)

रिलीज डेट: 13 जून 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार (JioHotstar)

कहानी: यह तेलुगु हॉरर-कॉमेडी सामंथा रूथ प्रभु के प्रोडक्शन में बनी है। कहानी कुछ शादीशुदा मर्दों की है जिनकी बीवियां रात 9 बजे एक टीवी सीरियल देखकर पॉस्सेस्ड हो जाती हैं।

इन ट्रांजिट (In Transit)

रिलीज डेट: 13 जून 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)

कहानी: यह चार-एपिसोड की डॉक्यूसीरीज है, जिसे रीमा कागती और जोया अख्तरने प्रोड्यूस किया है और आयशा सूदने डायरेक्ट किया है। यह भारत के नौ ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की जिंदगी, उनकी पहचान, प्यार, और संघर्ष की कहानी दिखाती है।

किलबिल सोसाइटी (Killbill Society)

रिलीज डेट: 13 जून 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: होइचोई (hoichoi)

कहानी: श्रीजीत मुखर्जी द्वारा डायरेक्टेड यह बंगाली ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है। यह डार्क ह्यूमर और सस्पेंस से भरी हुई है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited