Bigg Boss 16: Shalin Bhanot फिनाले में उड़ाएंगे गर्दा, Archana Gautam बिखरेंगी हुस्न का जलवा

bigg boss 16 grand finale promo videos viral: बिग बॉस-16 के ग्रैंड फिनाले में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में फिलहाल शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट हैं। जो कि ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

bigg boss 16 finale

bigg boss 16 finale

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

shalin bhanot dance performances bigg Boss 16 Finale: बिग बॉस 16 का दर्शक 12 फरवरी को ग्रैंड फिनाले देखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिनाले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी और ये दर्शकों के लिए कुछ ज्यादा ही रोमांचक होने वाला है। ग्रैंड फिनाले में गदर-2 की स्टारकास्ट पहुंचने वाली है। इतना ही नहीं बिग बॉस-16 फिनाले में फाइनलिस्ट शालीन भनोट और अर्चना गौतम को बॉलीवुड के हिट गानों पर शानदार परफॉर्मेंस देते हुए देखा जाएगा। दोनों की नया प्रोमो सामने आ चुका है जिसमें परफॉर्मेंस की झलक साफ देखने को मिल रही है।

प्रोमो वीडियो में, शालीन भनोट पीले सूट में 'हाय रे मेरी बिजली' गाने पर शानदार डांस करते हुए दिख रहे हैं। उनको इस दौरान डैशिंग लुक में देखा जा सकता है। उनकी परफॉर्मेंस टीना दत्ता और घर के अन्य सदस्यों के साथ उनके संबंधों के इर्द-गिर्द घूमेगी। दूसरी ओर, अर्चना गौतम एक अनारकली सूट में पारंपरिक पोशाक पहने 'हवा हवाई' पर डांस परफॉर्म करने वाली हैं। यहां देखें बिग बॉस-16 फिनाले का प्रोमो-

बिग बॉस-16 के फिनाले में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में फिलहाल शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट हैं। जो कि ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। फिनाले में इस बार खतरों के खिलाड़ी होस्ट और लोकप्रिय फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी भी नजर आने वाले हैं। शो में रोहित सभी फाइनलिस्ट को खतरनाक स्टंट कराने वाले हैं। प्रोमो में एमसी स्टेन अंडरवाटर स्टंट करते नजर आ रहे हैं, वहीं अर्चना गौतम को बिजली के झटके वाला स्टंट करते देखा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited