Sachin Shroff ने शादी के 2 दिन बाद ही शुरू किया काम, Taarak Mehta के सेट पर हुई वापसी

Sachin Shroff back to Taarak Mehta shoot: सचिन खुश हैं कि निर्माताओं ने शेड्यूल को इस तरह से तैयार किया है कि उन्हें अपनी शादी के लिए शूटिंग से छुट्टी नहीं लेनी पड़ी। अभिनेता ताते हैं, 'हां मैं तुरंत काम फिर से शुरू करूंगा, ज्यादातर आज रात या कल, क्योंकि हमें एपिसोड को डिलीवर करना है।'

sachin shroff with Wife

sachin shroff with Wife

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sachin Shroff back to taarak mehta ka ooltah chashmah shoot: सचिन श्रॉफ की इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत खुश हैं और दूसरी शादी हो चुकी है। 25 फरवरी को चांदनी कोठी के साथ सचिन श्रॉफ ने सात फेरे लिए। अपनी शादी के लिए काम से तीन दिन का ब्रेक लेने के बाद अब सचिन श्रॉफ फिर से काम शुरू करने के लिए तैयार हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सचिन श्रॉफ ने काम कर वापसी का प्लान बना लिया है। सचिन श्रॉफ शाम या कल से शो की शूटिंग शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।

अभिनेता सचिन श्रॉफ बताते हैं, 'हां मैं तुरंत काम फिर से शुरू करूंगा, ज्यादातर आज रात या कल, क्योंकि हमें एपिसोड को डिलीवर करना है।' सचिन खुश हैं कि निर्माताओं ने शेड्यूल को इस तरह से तैयार किया है कि उन्हें अपनी शादी के लिए शूटिंग से छुट्टी नहीं लेनी पड़ी। सचिन श्रॉफ कहते हैं, 'मैंने अपनी शादी के लिए कोई छुट्टी नहीं ली। मेरे प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर ने मुझे तीन दिन की छुट्टी दी और मेरी सुविधा के अनुसार शेड्यूल एडजस्ट किया। मैं उनके समर्थन के लिए आभारी हूं।'

वैसे शादी के 2 दिन बाद ही काम पर लौट रहे सचिन श्रॉफ क्या अपनी पत्नी के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने से नहीं चूकेंगे? इस पर एक्टर का कहना है- 'काम पर वापस जाने की भावना बहुत अच्छी है और चांदनी इसमें बहुत सपोर्टिव हैं। उन्होंने मुझे बहुत सारा काम करने और उनके साथ ट्रैवर करने के लिए कहा है (हंसते हुए!) वह इसके साथ पूरी तरह से ठीक है और बहुत समझदार है। वास्तव में, वह मेरे लिए चीजों को आसान बना रही है।'

अपनी शादी के एक दिन बाद, बॉम्बे टाइम्स के साथ विशेष बातचीत में सचिन ने कहा, 'मैं बहुत ही आरामदायक, तनावमुक्त और खुशहाल जगह में हूं। विवाहित जीवन बहुत अच्छा है, हालांकि मुझे अभी इसका अनुभव करना है (मुस्कुराते हुए)। यह एक प्यारा एहसास है। इस सफर की अपनी चुनौतियां होंगी, लेकिन चांदनी और मैं एक साथ योजना बनाने, चीजों पर काम करने के लिए तत्पर हैं। हम खुशनसीब हैं और खासतौर पर मैं कि चांदनी मेरी जिंदगी में है। वह मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम है।' हनीमून के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि हम अभी सेटल हो रहे हैं और उसके बाद प्लान करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited