Adil Khan के साथ डेंजर में है Rakhi Sawant की शादी, बोलीं- 'ये मजाक नहीं, प्लीज हमें अकेला छोड़ दो'

Rakhi Sawant And Adil Khan Durrani marriage is in danger : राखी सावंत ने आगे बताया, 'मैं अल्लाह से दुआ करती हूं, मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है खुदा। मेरी मां भी चली गई। तुम मुझे क्यों नहीं मारते भगवान? मेरी शादी खतरों में हैं। शादी कोई मजाक नहीं है।'

rakhi sawant

rakhi sawant

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Rakhi Sawant is in danger : बिग बॉस फेम राखी सावंत हाल ही में अपनी मां के कैंसर के कारण निधन के बाद से खबरों में हैं। राखी बुरी तरह से टूट गई हैं और अपनी मां की मौत के बाद सदमे में थी। हाल ही में राखी को उनके जिम के बाहर देखा गया। इस दौरान राखी सावंत रोते नजर आईं, क्योंकि उन्होंने कहा कि आदिल खान के साथ उनकी शादी मुश्किल में है। दरअसल जैसे ही राखी अपने जिम से बाहर आईं, फोटोग्राफर्स ने उनसे परेशान दिखने का कारण पूछा। इस दौरान राखी सावंत ने कहा, 'मेरी शादी खतरे में है ...'।

अभिनेत्री की आंखों में आंसू थे। वो आगे कहती हैं, 'मेरी जिंदगी में बहुत अशांति है, मेरी शादी है खतरे में है। मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है इसलिए मैं आपको इसके बारे में विस्तार से नहीं बता सकता लेकिन जल्द ही सब कुछ सामने आ जाएगा।' राखी सावंत ने आगे बताया, 'मैं अल्लाह से दुआ करती हूं, मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है खुदा। मेरी मां भी चली गई। तुम मुझे क्यों नहीं मारते भगवान? मेरी शादी खतरों में हैं। शादी कोई मजाक नहीं है। मेरी शादीशुदा जिंदगी में दखल देने से किसी को क्या मिलेगा? कृपया मैं विनती करती हूं कि मेरी शादी को नष्ट न करें।'

राखी सावंत ने इस महीने की शुरुआत में आदिल खान दुर्रानी से शादी की घोषणा की थी। उन्होंने अपनी कोर्ट मैरिज और निकाह से वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की थीं। पहले इनकार के बावजूद आदिल ने बाद में स्वीकार किया था कि दोनों शादीशुदा हैं। राखी को हाल ही में मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद हिरासत में लिया था। अपने मुकदमे में, मॉडल ने दावा किया था कि राखी ने उनकी अनुचित रिकॉर्डिंग और तस्वीरें शेयर की हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited