Jhalak Dikhhla Jaa 10 में नोरा फतेही की धूम, नौवारी साड़ी में एक्ट्रेस ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: डांसिंग क्वीन नोरा फतेही झलक दिखला जा 10 के आगामी एपिसोड में धूम मचाने वाली हैं। इस डांस टीवी रियलिटी शो का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें एक्ट्रेस के डांस परफॉर्मेंस की झलक देखने को मिल रही है।
Nora Fatehi Stuns In Nauvari Saree
- झलक दिखला जा 10 के मंच पर नोरा फतेही ने मचाई धूम।
- नौवारी साड़ी में नजर आईं एक्ट्रेस नोरा फतेही।
- अमृता खानविलकर के साथ नोरा ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस।
Nora Fatehi Dance Performance On Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांसिंग क्वीन नोरा फतेही अब कलर्स टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाली हैं। हाल ही में कलर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर जलक दिखला जा 10 का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें नोरा फतेही अमृता खानविलकर के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। आने वाले एपिसोड में अब दर्शकों को नोरा फतेही का यह डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। जैसे ही कलर्स टीवी ने यह नया प्रोमो रिलीज किया वैसे ही लोग नोरा के डांस परफॉर्मेंस को देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए।
Also Read: ऊर्फी जावेद बनीं लाल गुलाब! एक्ट्रेस का नया लुक देख ट्रोलर ने कहा- यूरोप से कपड़े भेजूं क्या
इस प्रोमो में देखा गया कि माधुरी दीक्षित यह कहती हैं कि वह नोरा को नौवारी साड़ी में लावणी डांस करते हुए देखना चाहती हैं। जिसके बाद नोरा फतेही शर्माने लगीं और मंच पर आ गईं। मंच पर आने के बाद नोरा फतेही ने अमृता खानविलकर के साथ जबरदस्त लावणी की। अमृता खानविलकर और नोरा फतेही को लावणी करता देख हर कोई तालियां बजाने लगा। वहीं माधुरी दीक्षित ने डांस परफॉर्मेंस से खुश होकर सीटी बजाई। नोरा फतेही नौवारी साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं। हरे रंग की नौवारी साड़ी के साथ नोरा ने नाक में नथनी, गले में हार और इयररिंग्स कैरी किया था।
Also Read: Bigg Boss 16: रैपर MC stan बने बिग बॉस-16 का हिस्सा, अब्दु रोज़िक के बाद सामने आया दूसरा नाम
इसके साथ उनका हेयर स्टाइल भी काफी अच्छा लग रहा था। अमृता खानविलकर को भी इस दौरान हरे रंग की नौवारी साड़ी में देखा गया। यह प्रोमो देखने के बाद लोगों ने अमृता खानविलकर और नोरा फतेही की खूब तारीफ की। एक यूजर ने अमृता की तारीफ करते हुए लिखा 'माफ कीजिएगा लेकिन कोई भी अमृता खानविलकर को मात नहीं दे सकता है।' वहीं नोरा फतेही के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा 'नोरा इस हरे साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
India Economic Conclave 2024: 2025 में सिंगल से मिंगल हो जाएंगे Kartik Aaryan? अपने सपनों की मल्लिका को लेकर कहीं ये बातें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited