Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer: बच्चों की खातिर पूरे देश से लड़ती दिखेंगी रानी मुखर्जी, देखें वीडियो

Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer: अदाकारा रानी मुखर्जी की नई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें वो एक मजबूर मां का किरदार प्ले करती दिख रही हैं। रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग मूवी में ऐसी महिला के रूप में दिखेंगी, जो बच्चों की खातिर पूरे देश से लड़ जाती है।

Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer

Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer

Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी नई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway) के साथ तैयार हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक ऐसी मां का किरदार प्ले करती दिखेंगी, जो अपने बच्चों के लिए पूरे देश से लड़ जाती है। वो अपने बच्चों की खातिर वो न केवल कानून से भिड़ती है बल्कि देश की सीमाएं पार करके पूरी दुनिया को अपना दर्द सुनाती है। मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे का डायरेक्शन आशिमा छिब्बर ने किया है और इसे निखिल आडवाणी ने अपने बैनर तले बनाया है।

फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे के ट्रेलर की बात करें तो इसमें रानी मुखर्जी पूरे रंग में दिख रही हैं। वो बॉलीवुड की शानदार अदाकाराओं में से एक हैं, जो अपने किरदार में घुस जाती हैं। मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे के लिए भी उन्होंने काफी मेहनत की है और दर्शकों को पर्दे पर रानी मुखर्जी नहीं बल्कि मिसेज चटर्जी ही नजर आती है। आप फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे का ट्रेलर नीचे देख सकते है:

मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे का ट्रेलर दर्शकों को आया पसंद

रानी मुखर्जी की नई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। दर्शकों को इसकी कहानी के साथ-साथ रानी मुखर्जी की अदाकारी भी काफी पसंद आ रही है। एक दर्शक ने फिल्म के ट्रेलर देखकर लिखा है, 'रानी मुखर्जी जी क्या कमाल की कहानी लेकर आई हैं। इसमें हमारे देश के संस्कार भी हैं।' तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, 'रानी मुखर्जी हमेशा अच्छी कहानियां लेकर आती हैं। एक बार फिर से वो शानदार कहानी लेकर आई हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited