Laughter Chef 2 में मेहमान बनकर पहुंचीं ईशा मालवीय, एक्स को सामने देख समर्थ और अभिषेक ने यूं दिया रिएक्शन
Abhishek Kumar Samarth Jurel Reaction On Isha Malviya In Laughter Chef 2: टीवी के चर्चित शो 'लाफ्टर शेफ 2' के ग्रैंड फिनाले में ईशा मालवीय टीवी की चर्चित हसीनाओं के साथ मेहमान बनकर पहुंचीं। लेकिन उन्हें देख समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार का रिएक्शन देखने लायक रहा। शो से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

'लाफ्टर शेफ 2' में ईशा मालवीय को देख समर्थ और अभिषेक कुमार ने यूं दिया रिएक्शन
Abhishek Kumar Samarth Jurel Reaction On Isha Malviya In Laughter Chef 2: टीवी के चर्चित शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'लाफ्टर शेफ 2' पर जल्द ही ताला लगने वाला है और इसके फिनाले का दिन भी नजदीक आ रहा है। खास बात तो यह है कि 'लाफ्टर शेफ 2' का फिनाले शूट हो चुका है, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) के फिनाले में टीवी की कई जानी-मानी एक्ट्रेसेस ने कदम रखा, जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी, दिव्यांका त्रिपाठी, श्रद्धा आर्या, ईशा सिंह और ईशा मालवीय शामिल थीं। 'बिग बॉस 17' के बाद ये दूसरा ऐसा मंच नजर आया, जहां ईशा मालवीय अपने दोनों एक्स बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के साथ एक ही छत के नीचे नजर आईं। लेकिन उन्हें सामने देख अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का रिएक्शन भी देखने लायक रहा।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2: अंकिता लोखंडे के हाथों की 'पूरन पोली' खाते ही हुई सभी की बोलती बंद, प्रोमो देख छूटेगी हंसी
'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) से जुड़ी वायरल हो रही तस्वीरों में ईशा मालवीय टीवी की बाकी एक्ट्रेसेस के साथ नजर आईं। वहीं दूसरी ओर अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल एक्ट्रेस से दूर-दूर नजर आए। हैरत की बात तो यह है कि वायरल फोटो में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल एक नजर भी ईशा मालवीय की ओर देखते हुए नहीं नजर आए। इन तस्वीरों के सामने आते ही 'लाफ्टर शेफ 2' के ग्रैंड फिनाले के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।
'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "अब मुझे फिनाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे ईशा मालवीय के सामने समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार का रिएक्शन देखना है।" बता दें कि ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने 'उडारियां' के दौरान एक-दूजे को डेट किया था, लेकिन कुछ ही महीनों में उनका ब्रेकअप हो गया। वहीं ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल ने भी कुछ महीनों तक एक-दूजे को डेट किया, लेकिन 'बिग बॉस 17' के बाद वे भी अलग हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

शुभांगी अत्रे ने पीयूष पूरे के निधन से दो दिन पहले की थी उनसे बात, बोलीं- मैं रो रही थी और...

AA22XA6: विलेन बनकर अल्लू अर्जुन को कड़ी टक्कर देंगी रश्मिका मंदाना !! हुआ खुलासा

'The Raja Saab' से होने जा रहे 'Dhurandhar' के क्लैश पर Sanjay Dutt ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं चाहता हूं दोनों फिल्में..

EXCLUSIVE: 'अपनी आत्मा को जवाब...', पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया संग काम करने वाले दिलजीत दोसांझ को अनुपम खेर ने दिखाया आईना

'Battle Of Galwan': सलमान खान को ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखेंगी चित्रांगदा सिंह, हुई धमाकेदार एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited