खतरों के खिलाड़ी फेम मोहित मलिक बने BMW के मालिक, पत्नी अदिति मलिक ने गिफ्ट की 80 लाख की कार

Mohit Malik luxury BMW car: टीवी अभिनेता मोहित मलिक एक लग्जरी कार के मालिक बन गए हैं। मोहित और अदिति दोनों को उनके बेटे एकबीर के साथ शोरूम में देखा गया। मोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर की हैं जिसमें नई कार की झलक साफ दिखाई दे रही है।

Mohit Malik and Addite Malik

Mohit Malik and Addite Malik

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Mohit Malik New Luxury Car: खतरों के खिलाड़ी 12 फेम मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक(एक्ट्रेस) टेलीविजन के सबसे पसंदीदा सेलेब्स में से हैं। वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर बेटे एकबीर के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। मोहित ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है। इसी के साथ मोहित ने बताया कि उन्हें पत्नी अदिति ने एक शानदार बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी 630 आई कार गिफ्ट में दी है।

जी हां, मोहित मलिक एक लग्जरी कार के मालिक बन गए हैं। मोहित और अदिति दोनों को उनके बेटे एकबीर के साथ शोरूम में देखा गया।

कुछ घंटे पहले ही मोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर की हैं। इसके साथ ही मोहित ने अपनी पत्नी को इस नई ब्लैक बीएमडब्ल्यू देने के लिए धन्यवाद दिया है। वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि मोहित मलिक अपनी ब्लैक बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज को अनकवर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ वीडियो के एक मजेदार कैप्शन में लिखा- 'मैं उन्हें पागल कर रहा हूं, कारें मुझे पागल करती हैं। गिफ्ट के लिए अडू को धन्यवाद, अब एक लॉन्ग ड्राइव तो बनती है...।' इस कार की कीमत 70.90 (Ex-showroom) बताई जा रही है।

बाल दिवस पर हाल ही में मोहित ने अपने बेटे एकबीर के साथ अपने बचपन के दिनों को फिर से जीने के बारे में बात की थी। एक्टर ने कहा था, 'घर में एक बच्चा होने से आपके अंदर का बच्चा बाहर आता है और उस अनुभव से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं है। एकबीर के हमारे जीवन में आने के बाद, अदिति और मैं फिर से अपना बचपन जी रहे हैं। अपने आप में माता-पिता के सर्वश्रेष्ठ गुणों को शामिल करने से लेकर उसे प्रदान करने तक, उसे खुद से बढ़ने देना और चीजों को समझने देना सीखना, उसे गिरने देना ताकि वह खुद को फिर से उठा सके और साथ ही हम उसके लिए सबसे अच्छे रक्षक बन सकें, हम माता-पिता के रूप में हर दिन सीख रहे हैं और बढ़ रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited