'बड़ा होकर बेटा अब्दुल बनेगा या राम...?'- देवोलीना भट्टाचार्जी से पूछ बैठ पारस छाबड़ा, मिला ऐसा जवाब

Devoleena Bhattacharjee Epic Reply To Paras Chhabra For Asking About Son Religion: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में अपने पति शाहनवाज शेख के साथ पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। इस पॉडकास्ट में पारस पूछ बैठे कि उनका बेटा बड़ा होकर अब्दुल बनेगा या राम बनेगा?

देवोलीना भट्टाचार्जी ने पारस छाबड़ा के सवालों का दिया जबरदस्त जवाब

देवोलीना भट्टाचार्जी ने पारस छाबड़ा के सवालों का दिया जबरदस्त जवाब

Devoleena Bhattacharjee Epic Reply To Paras Chhabra For Asking About Son Religion: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों करियर से दूर परिवार और बच्चे के साथ वक्त बिता रही हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में अपने पति शाहनवाज शेख के साथ पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा शो' का हिस्सा बनीं। जहां देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी से जुड़ी बातचीत भी की। देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के पॉडकास्ट में अपनी और शाहनवाज की लव स्टोरी और शादी का जिक्र किया। वहीं बातों-बातों में ही पारस छाबड़ा ने उनसे पूछ लिया कि उनका बेटा जॉय बड़ा होकर किस धर्म का पालन करेगा।

यह भी पढ़ें: रमदान के मौके पर पति शहनवाज के लिए इफ्तारी बनाती हैं Devoleena Bhattacharjee, कहा 'बहुत खुशी मिलती...'

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) से सवाल किया, "अब्दुल या राम, आपका बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा?" पारस छाबड़ा की बात सुनकर देवोलीना भट्टाचार्जी की हंसी छूट गई। लेकिन उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "भारतीय बनने वाला है, पूरा भारतीय। मुझे लगता है कि हमारा तरीका बहुत कमाल का है। अगर हम बोलते हैं ना कि एक तरीके की जिंदगी जीने के लिए आपको एक धर्म चाहिए। लेकिन अगर बच्चे को दोनों ही धर्मों की अच्छी चीजें मिल रही हैं और वो अच्छा सीख रहा है तो अच्छा इंसा भी तो बनेगा।"

खुद अपना धर्म चुनेगा देवोलीना भट्टाचार्जी का बेटा

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की बातों का जवाब देते हुए आगे कहा कि उनका बेटा बड़ा होकर अपना धर्म खुद चुनेगा। एक्ट्रेस ने इस सिलसिले में कहा, "मैं अपने बच्चे को लेकर सोचती हूं कि क्यों उसपर अपना धर्म थोपूं। या फिर शान अपा धर्म क्यों थोपें। जब वो सोच-समझ वाला हो जाएगा तो खुद ही दोनों धर्मों की खूबसूरती देखने वाला बन जाएगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited