फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
Bigg Boss 19 Written Update 5 November, 2025: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' का 5 नवंबर का एपिसोड भी ढेर सारे बवाल से भरा रहा। जहां टास्क में सबने एक-दूजे पर जमकर भड़ास निकाली, वहीं बाद में दिखाया गया कि कुनिका सदानंद ने अभिषेक बजाज को श्राप दिया। टास्क में राशन 90 प्रतिशत चुनने पर मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट की जमकर लड़ाई हुई। वहीं गुड़ चोरी हो जाने पर घर में नया बवाल खड़ा हो गया और तान्या मित्तल के खिलाफ 'चोर' होने के नारे लगे।
'बिग बॉस 19' की शुरुआत राशन टास्क के साथ हुई, जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक्टिविटी एरिया में बुलाया गया। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स के सामने दूसरे सदस्य के सिलसिले में अधूरी लाइन आती, जिसके बाद कंटेस्टेंट को कंप्यूटर बनकर करीब 10 मिनट तक उस सदस्य के बारे में बोलना था और राशन टास्क जीतना था। पहले राउंड में मालती चाहर गईं, जिन्होंने तान्या मित्तल के बारे में बयान पढ़ा। वहीं अमाल मलिक कंप्यूटर बने और उन्होंने तान्या मित्तल को 'फेक', 'बेईमान' बताया और जमकर अपना दिल का गुबार निकाला। अमाल की बातें सुनकर तान्या मित्तल की आंखों में आंसू आ गए। जहां नीलम गिरी को तान्या के लिए बुरा लगा तो वहीं गौरव ने नीलम को चुगलखोर कहा, जिससे दोनों की बहस शुरू हो गई।
'बिग बॉस 19' में राशन टास्क के अगले राउंड में फरहाना भट्ट ने अमाल मलिक को 'दोगला' कहा और इस राउंड में गौरव खन्ना कंप्यूटर बने। उन्होंने 10 मिनट तक जमकर अपने दिल की बात कही। तीसरे राउंड में नीलम गिरी ने अभिषेक बजाज के खिलाफ सेंटेंस पूरा किया और उन्हें चमचा कहा। इस राउंड में कुनिका सदानंद कंप्यूटर बनीं, उन्होंने कहा कि अभिषेक, अशनूर की मदद से गेम खेल रहे हैं। उन्होंने अभिषेक बजाज को 33 साल का बुड्ढा कहा, वहीं दूसरी ओर अभिषेक ने भी जवाब में दादी व ताई बताया। टास्क के बाद अभिषेक और नीलम की बहस शुरू हो गई, जिसमें एक्टर ने भोजपुरी एक्ट्रेस को 'फट्टू' कहा। लेकिन कुनिका सदानंद को लगा कि अभिषेक ने उन्हें 'तू' कहा है, जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं तुझे श्राप देती हूं कि कोई तेरी मां को 'तू' कहे और तू सुनेगा।
'बिग बॉस 19' टास्क में मृदुल तिवारी को बिग बॉस ने जज चुना। उन्होंने पहले दो राउंड को तो सही ठहराया, लेकिन तीसरे राउंड के लिए सहमति नहीं जाहिर की। ऐसे में राशन चुनने में मृदुल तिवारी ने 90 प्रतिशत राशन लेने का फैसला किया, जिससे फरहाना भट्ट नाराज हो गईं। दोनों की जमकर बहस हुई और इस दौरान फरहाना ने मृदुल को 'चमचा' और 'बेवकूफ' बताया। लेकिन झगड़े में मृदुल तिवारी ने भी फरहाना भट्ट की बोलती बंद कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
'बिग बॉस 19' में राशन आते ही तान्या मित्तल और नीलम ने दही और गुड़ चुरा लिया। शो में अगली सुबह अशनूर कौर ने कुनिका सदानंद से उनके बयान के सिलसिले में बात करने की कोशिश की। इसपर कुनिका ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें अभिषेक को छोड़कर अपनी गेम पर ध्यान देना चाहिए। दूसरी तरफ तान्या मित्तल ने अमाल मलिक से कहा कि शहबाज बडेशा अपने हिसाब से सिंगर के नाम का इस्तेमाल करते हैं। वहीं जब इस सिलसिले में नीलम ने शहबाज से बात करनी चाही तो उन्होंने भोजपुरी एक्ट्रेस को 'चमची' बता दिया, जिससे वह रो पड़ीं।
शहबाज बडेशा ने तान्या मित्तल को बताया चोर
'बिग बॉस 19' में आगे दिखाया गया कि शहबाज बडेशा ने सभी घरवालों के सामने बताया कि तान्या मित्तल राशन से गुड़ चुराती हैं। ऐसे में अभिषेक बजाज ने तान्या मित्तल के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिये। जहां एक तरफ कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट गुड़ छुपाकर तमाशा देख रही थीं तो वहीं बाकी घरवालों ने सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया। एपिसोड के आखिर में दिखाया गया कि अमाल की नजर गुड़ पर पड़ गई थी, लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वह घरवालों को इस बारे में बताते हैं या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।