फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
Bigg Boss 19 This Contestant Ready To Enter In Show Again: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' में हर सप्ताह कंटेस्टेंट्स की गेम का नया रुख देखने को मिलता है। बीते दो सप्ताह से बिग बॉस 19 से ऐसे कंटेस्टेंट्स बेघर हुए, जिनसे दर्शकों को तगड़ा झटका लगा। जहां पहले बसीर अली के एविक्शन को दर्शकों ने गलत ठहराया तो वहीं बाद में प्रणित मोरे को अपने स्वास्थ्य की वजह से 'बिग बॉस 19' को बीच में ही छोड़ना पड़ा। लेकिन दर्शकों के लिए राहत की बात तो यह है कि जल्द ही 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में एक कंटेस्टेंट की वापसी होने वाली है, जो अपने साथ मनोरंजन का ढेर सारा डोज लेकर आने वाला है।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में वापसी करने वाला वो कंटेस्टेंट्स कोई और नहीं बल्कि प्रणित मोरे हैं। 'बिग बॉस 19' के फैनपेज बीबी तक के मुताबिक, प्रणित मोरे जल्द ही शो में कदम रखने वाले हैं। इससे जुड़ी बीबी तक की पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। एक यूजर ने लिखा, "अब मजा आएगा, फन होगा।" दूसरे यूजर ने लिखा, "विजेता अपने घर वापिस लौट रहा है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "गेम शुरू हो गया है। किंग प्रणित वापिस आ रहा है।" बता दें कि प्रणित मोरे को डेंगू हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें घर से बेघर होना पड़ा था।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) से प्रणित मोरे के एविक्शन से दर्शकों को तो दुख हुआ ही था, साथ ही उनके जाने से गौरव खन्ना भी भावुक हो गए थे। उनके एविक्शन के वक्त खबर आई थी कि मेकर्स ने तय किया है कि ठीक होने के बाद भी प्रणित मोरे 'बिग बॉस 19' में कदम रख सकते हैं। वहीं खबरों की मानें तो उनकी तबीयत में काफी सुधार आ गया है, साथ ही डॉक्टर्स ने भी उन्हें 'बिग बॉस 19' में लौटने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी गेम यहां से क्या नया मोड़ लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।