Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता से नजदीकियां बना रहीं निमृत कौर? प्रियंका चौधरी के दिल में लगी आग
ankit gupta and priyanka chahar choudhary friendship breaks?: हाल ही में निम्रत कौर आहलूवालिया, प्रियंका चौधरी को धमकी देती नजर आई थीं। इस दौरान अंकित गुप्ता आराम से बैठकर तमाशा देख रहे थे। अंकित गुप्ता की ये हरकत प्रियंका चौधरी को बहुत चुभ गई।
Bigg Boss 16 update
जी हां, निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, शालिन भनोट, टीना दत्ता और अन्य कंटेस्टेंट्स ने अंकित को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज करने की योजना बनाई, जबकि प्रियंका बर्तन धो रही थीं। सभी अंकित को नींद से जगाते हैं और प्लेट को चॉकलेट से सजाते हैं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। अंकित भी निमृत सहित सभी को चॉकलेट खिलाते हैं। प्रियंका, जो निमृत से नाराज है और वो कहती हैं कि निमृत को अंकित को बधाई देने या उसे खुश करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। सभी सब उनको बुरा महसूस कराना चाहते हैं। प्रियंका, सभी को फर्जी कहती हैं। वह अंकित के पास जाती है और उसके सामने फिर से शिकायत करती है कि निमृत और सभी उसे बुरा महसूस कराना चाहते थे और इसलिए वे इस जन्मदिन का सरप्राइज लेकर आए। बाद में, प्रियंका शिकायत करती है कि अंकित का निमृत के साथ संबंध बन रहा है और इसीलिए वो उसके लिए स्टैंड नहीं लेता है।
अब प्रियंका और अंकित के बीच बहुत बड़ा झगड़ा होता है। प्रियंका अगले दिन अंकित को ताना मारती है कि उसे उन लोगों का साथ मिल रहा है जो उसे गाली दे रहे हैं। अंकित यह कहता है कि वह सो रहा था और वे अचानक सरप्राइज लेकर आ गए। लेकिन प्रियंका उन्हें ताना देती रहती हैं कि वो उनके लिए कभी स्टैंड नहीं लेते। अंकित उसे बताता है कि उसने लड़ाई में हस्तक्षेप नहीं किया क्योंकि यह दो लड़कियों के बीच की बात थी। हालांकि, प्रियंका उसकी बात नहीं मानती और रोने लगती है। इतना ही नहीं दोनों ने आपस में बात करना बंद कर दी है।
अब हाल ही में निम्रत कौर आहलूवालिया, प्रियंका चौधरी को धमकी देती नजर आई थीं। इस दौरान अंकित गुप्ता आराम से बैठकर तमाशा देख रहे थे। अंकित गुप्ता की ये हरकत प्रियंका चौधरी को बहुत चुभ गई। इसी वजह से प्रियंका चौधरी, अंकित गुप्ता पर बरसती नजर आई थीं। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर भी फैन्स के बीच जंग छिड़ गई है। प्रियंका चौधरी के फैंस ने निम्रत कौर आहलूवालिया पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। लोग जमकर निम्रत कौर आहलूवालिया को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अंकित गुप्ता की भी क्लास लगा रहे हैं। प्रियंका चौधरी के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने लिखा, निम्रत कौर आहलूवालिया एक घटिया लड़की है। वो, प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता के रिश्ते से जलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मृत महिला के परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा”
Anupamaa की बदौलत अवॉर्ड से सजी रुपाली गांगुली की अलमारी, दिखाते हुए बोलीं- 20 साल में एक भी नहीं मिला था...
Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में निकली घरवालों की भड़ास, कशिश ने चाहत को कहा 'लीच' तो रजत पर भी उठी उंगलियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited