Bigg Boss 16: Gori Nagori ने MC Stan को बताया धोखेबाज दोस्त, बोलीं 'घर के बाहर भी उसे कभी भी...'

Gori Nagori on MC Stan: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' से गोरी नागोरी को बाहर कर दिया है। बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे एमसी स्टेन ने उन्हें शो में रहते हुए देखा गया। गोरी ने यह भी कहा कि वो एमसी स्टेन के साथ दोस्ती बरकरार नहीं रखेंगी।

Mc Stan and Gori

Mc Stan and Gori

Gori Nagori on MC Stan: राजस्थानी डांसर और हरयाणा की 'शकीरा' गोरी नागोरी को सलमान खान ने सबसे कम वोट मिलने के बाद 'बिग बॉस 16' के घर से बाहर कर दिया है। 'बिग बॉस 16' के घर से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी ने बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर कई खुलासे किए हैं। हाल ही में ईटाइम्स टीवी को के बात करते हुए गोरी नागोरी ने घर में अपने एक्सपीरियंस, जर्नी और दोस्तों बनाने को लेकर बात की। गोरी नागोरी ने यह भी बताया कि वो काफी दिनों से शो छोड़ना चाहती थीं और वो अपने एविक्शन से दुखी नहीं हैं। गोरी नागोरी ने यह भी बताया कि उन्होंने घर में ज्यादा दोस्त नहीं बनाए लेकिन उन्हें एमसी स्टेन ने धोखा दिया है।

पोर्टल से बात करते हुए गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने कहा, 'जैसा इंसान है वो वैसी फितरत है। मैं एमसी स्टेन की रियल साइड देखने के बाद कुछ भी क्लियर नहीं करना चाहती हूं। मैंने देखा, जो उसने मेरे साथ किया और कहा। घर में मौजूद लोगों ने एमसी स्टेन को लेकर मुझे पहले ही चेतावनी दी थी, जिस तरह वो गेम खेल रहा था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं हमेशा उनके लिए खड़ा रहूंगा लेकिन उन्होंने कभी मेरा पक्ष नहीं लिया। इसके बाद मैंने चीजें खुद ही देखनी शुरू कीं। उन्होंने मेरे लिए कभी स्टैंड नहीं लिया।'

गोरी नागोरी ने आगे यह भी कहा कि वो एमसी स्टेन (MC Stan) से साथ कभी दोस्ती नहीं रखेंगी। गोरी ने आगे कहा, 'मैं एमसी स्टेन की दोस्त नहीं बन सकती हूं। मैं उसकी दोस्त या दुश्मन नहीं बनना चाहती हूं। मैं उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती हूं। एमसी स्टेन ने मुझे सबसे ज्यादा धोखा दिया है और मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। कोई और ये करता तो कोई बात नहीं होती पर मुझे बस इस का दुख है कि मैं एमसी स्टेन को दोस्त समझा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited