Marco 2 Shelved: ठंडे बस्ते में उन्नी मुकुंदन की 'मार्को 2', एक्टर ने कहा कि - 'काफी नेगेटिविटी...'
Marco 2 Shelved: एक्टर उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) का फिल्म मार्को (Marco) के बाद इसके दूसरे पार्ट को लाने का प्लान अब ठंडे बस्ते में चला गया है। एक्टर ने अभी हाल ही में फैन को फिल्म मार्को 2 (Marco 2) से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए इस राज से पर्दा उठाया।

Marco 2 Shelved
Marco 2 Shelved: मलयालम सिनेमा के स्टार उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म मार्को (Marco) से सबके दिलों में जगह बना ली थी। इस फिल्म के एक्शन सीन्स देखने के बाद लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए थे। एक्शन सीन्स की वजह से ही फिल्म मार्को बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। साउथ के साथ-साथ नॉर्थ में भी इस फिल्म को खूब प्यार मिला। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर आने विचार बनाया था। अब इसको लेकर उन्नी मुकुंदन ने एक नया बयान दिया है जो फैंस के दिलों को तोड़ सकता है।
नहीं बनेगी 'मार्को 2'
एक्टर उन्नी मुकुंदन फिल्म मार्को (Marco) के फैंस को बड़ा झटका दिया है। उन्नी मुकुंदन ने मार्को 2 बनाने की प्लान रद्द कर दी है। इसका खुलासा तब हुआ जब एक्टर ने एक फैन को मार्को 2 को लेकर किए गए सवाल का जवाब दिया। उन्नी मुकुंदन ने एक फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक फैन ने पूछा कि मार्को 2 कब आएगी। इसका जवाब देते हुए उन्नी मुकुंदन ने कहा कि 'भाई, माफी मांगता हूं लेकिन मैंने मार्को फिल्म को आगे बढ़ाने का प्लान ड्रॉप कर दिया है। प्रोजेक्ट के आसपास काफी नेगेटिविटी थी। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मार्को से भी बड़ा और बेहतर कुछ लाऊं। आप सबके प्यार और पॉजिटिविटी के लिए थैंक्स।' उन्नी मुकुंदन के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि मार्को 2 अब ठंडे बस्ते में चली गई है।
'मार्को' ने मचाया था धमाल
फिल्म मार्को को हनीफ अदेनी (Haneef Adeni) ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर मलयालम सिनेमा की पहली ‘A’ रेटेड फिल्म बनी। फिल्म में उन्नी ने एक खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभाया था। 'मार्को 2' को लेकर दिए गए उन्नी मुकुंदन के बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

Sitaare Zameen Par Box Office collection: 'सितारे जमीन पर' काट रही है गदर, 21वें दिन किया इतना कलेक्शन

शुभांगी अत्रे ने पीयूष पूरे के निधन से दो दिन पहले की थी उनसे बात, बोलीं- मैं रो रही थी और...

AA22XA6: विलेन बनकर अल्लू अर्जुन को कड़ी टक्कर देंगी रश्मिका मंदाना !! हुआ खुलासा

'The Raja Saab' से होने जा रहे 'Dhurandhar' के क्लैश पर Sanjay Dutt ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं चाहता हूं दोनों फिल्में..

EXCLUSIVE: 'अपनी आत्मा को जवाब...', पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया संग काम करने वाले दिलजीत दोसांझ को अनुपम खेर ने दिखाया आईना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited