महेश बाबू के बेटे गौतम का पहला एक्टिंग वीडियो हुआ रिलीज, फैंस ने कहा-'पिता के नक्शेकदम पर चला बेटा...'
महेश बाबू के बेटे का एक एक्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गौतम घट्टामनेनी NYU में ड्रामा और परफॉर्मिंग में चार साल की स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके हैं। अब उनका एक्टिंग वीडियो देख फैंस उनके एक्टिंग के दीवाने हो रहे हैं।

mahesh babu son
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के बेटे गौतम घट्टामनेनी का एक्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को महेश बाबू के फैन पेज ने शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में स्टार किड अपनी क्लासमेट के साथ परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। फैस इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं और गौतम की एक्टिंग भी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में गौतम को न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अपने क्लासमेट के साथ एक ड्रामा करते हुए देखा जा रहा है, लेकिन इस वीडियो में आवाज नहीं है, केवल गौतम के हाव-भाव फैंस को दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो में गौतम घट्टामनेनी एक टक्सीडो लुक में नजर आ रहे हैं। बता दें गौतम ने 2024 में हैदराबाद के इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है, उन्होंने NYU में स्नातक की डिग्री हासिल कर चुकी है। महेश बाबू के बेटे गौतम घट्टामनेनी ही नहीं बल्कि उनकी बेटी सितारा भी सोशल मीडिया स्टार है। वो अपनी तस्वीरों सो सुर्खियां बटोरती हैं। सितारा की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है।
दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
महेश बाबू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म SSMB29 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म की शूटिंग ओडिशा में चल रही थी। इस फिल्म को एसएस राजामौली निर्देशित कर रहे हैं। ये फिल्म एक जंगल एडवेंचर फिल्म है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को 1000 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार महेश बाबू की फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। पहला पार्ट 2027 में रिलीज होगा। वहीं दूसरा पार्ट 2029 में रिलीज हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्म में एंट्री के लिए इन दो हसीनाओं के बीच चल रही है टक्कर, जल्द फाइनल होगा एक नाम

इरा खान ने खुद को बताया बेकार इंसान तो पिता आमिर खान ने दी ये सलाह, कहा- 'पैसा कमाना इम्पोर्टेन्ट...'

कृष्णा अभिषेक की ट्रांसफॉर्मेशन देख चौकें फैंस, फिटनेस से दे रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर

धर्मेंद्र के लाडले सनी देओल को दीपिल कुमार ने अनोखे अंदाज में दिया था आशीर्वाद, खुश हो गए थे 'लाहौर 1947' एक्टर

आतंकवादियों पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, थिएटर में बैठी जनता ने भी एक्टर के साथ बोला f*** you
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited