रिलीज से पहले हानिया आमिर की वजह से विवादों में फंसी 'सरदार जी 3', फेडरेशन ने उठाई फिल्म बैन की मांग
Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 in Trouble: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने की आशंका इस मूवी को बैन करने की मांग की जा रही है।

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 in Trouble
Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 in Trouble: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म को लेकर एक बाद एक अपडेय सामने आ रहे हैं। फिल्म सरदार जी 3 की स्टारकास्ट को लेकर अब विवाद गर्माता जा रहा है। ये विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) भी इस फिल्म का हिस्सा है। जिसे जानने के बाद लोग भड़क गए। अब इसको लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) को लेकर रिएक्शन दिया है।
FWICE ने की ये मांग
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 विवादों में फंसती नजर आ रही है। महाराष्ट्र के भाजपा चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की। अब FWICE ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से फिल्म को सर्टिफिकेट न देने की और फिल्म को बैन करने की मांग की है, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकारों के होने की बात सामने आई है। ये फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है लेकिन इस विवाद के बाद अब फिल्म मुश्किलों में आ गई है। आपको बता दे कि अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे के बाद इंडिया में पाकिस्तानी स्टार्स के काम करने पर बैन लगा हुआ है। अब देखने होगा फिल्म के मेकर्स क्या कदम उठाते है।
वायरल हुआ था फिल्म का पोस्टर
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 का एक पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस पोस्टर में नए लुक में दिखाई दिए थे, तो वहीं उनके पीछे कई महीलाएं भी नजर आई थीं। फिल्म सरदार जी 3 के इस पोस्टर को काफी पसंद किया गया था। फिल्म सरदार जी 3 को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

Sitaare Zameen Par Box Office collection: 'सितारे जमीन पर' काट रही है गदर, 21वें दिन किया इतना कलेक्शन

शुभांगी अत्रे ने पीयूष पूरे के निधन से दो दिन पहले की थी उनसे बात, बोलीं- मैं रो रही थी और...

AA22XA6: विलेन बनकर अल्लू अर्जुन को कड़ी टक्कर देंगी रश्मिका मंदाना !! हुआ खुलासा

'The Raja Saab' से होने जा रहे 'Dhurandhar' के क्लैश पर Sanjay Dutt ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं चाहता हूं दोनों फिल्में..

EXCLUSIVE: 'अपनी आत्मा को जवाब...', पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया संग काम करने वाले दिलजीत दोसांझ को अनुपम खेर ने दिखाया आईना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited