AP Dhillon ने बिना ऑटोट्यून के गाया नया गाना With You, लोगों ने उड़ाया मजाक, 'AP का BP लॉ है क्या?'

AP Dhillon new Song With You: इन दिनों सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dillon) का नया गाना 'विद यू' (With you) तेजी से वायरल हो रहा है। इस गानें के जरिए उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खुलासा किया है। अब सिंगर को उनके एक वीडियो के चलते ट्रोल किया जा रहा है।

AP Dillon Trolled for Singing Without Autotune

AP Dillon Trolled for Singing Without Autotune

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

AP Dhillon new Song With You: इन दिनों सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dillon) का नया गाना 'विद यू' (With you) तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने ने सोशल मीडिया पर हर तरफ धमाका कर दिया है। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक हर कोई इस गाने पर अपनी वीडियोज शेयर कर रहा है। एपी ढिल्लों ने इस गानें के जरिए अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खुलासा किया है। अब सिंगर को उनके एक वीडियो के चलते ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो में वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना ही नया गाना विद यू गा रहे हैं, हालांकि अंतर बस इतना है कि इस बार बिना ऑटो ट्यून के। एपी ढिल्लों की ये आवाज सुनकर किसी को यकीन नहीं हो रहा कि इसका ऑरिजनल गाना भी उन्हीं ने गाया है। लोग सिंगर की रियल आवाज को काफी बेसुरा बता रहे हैं। आइए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- Sonam Bajwa की तस्वीरों को देख फिसला फैंस का दिल, सिजलिंग हॉट ड्रेस में मचाया तहलका

ऐसी है एपी ढिल्लों की रियल आवाज

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एपी ढिल्लों अपनी रियल आवाज में गाना गाते नजर आ रहे हैं। सिंगर की रियल आवाज का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'ये एपी ढिल्लों नहीं बीपी लॉ ढिल्लों है। यहीं एक और यूजर ने लिखा, 'कोई भाई को ऑटोट्यून दो बिना उसके नहीं गा पाएगा।' बता दें कि एपी ढिल्लों एक्ट्रेस बनिता संधू को डेट कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited