Entertainment News of The Week: Sunny Deol की Gadar 2 ने हिलाया बॉक्स ऑफिस, Elvish Yadav के नाम हुई BB OTT 2 की ट्रॉफी

Entertainment News of The Week: एंटरटेनमेंट जगत के लिए बीता हफ्ता काफी धमाकेदार रहा। जहां ओटीटी की दुनिया में एल्विश यादव के नाम की धूम देखने को मिली, वहीं बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 ने धमाका किया। आइए आपको बीते हफ्ते की 5 बड़ी खबरें बताते हैं...

Entertainment News of The Week

Entertainment News of The Week

Entertainment News of The Week: बीते हफ्ते एंटरटेनमेंट जगत में काफी हलचल देखने को मिली। बॉलीवुड की दुनिया में सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने धमाका किया तो अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही। इसके साथ-साथ ओटीटी की दुनिया में एल्विश यादव ने धमाका किया। एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने नाम की। आइए आपको बीते हफ्ते की 5 बड़ी खबरें बताते हैं।

300 करोड़ी होने से चूक गई सनी देओल की 'गदर 2'

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की नई फिल्म 'गदर 2' को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 284.63 करोड़ रुपये का कारोबर कर लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि ये फिल्म 7 दिनों के अंदर 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी, जो हो ना सका। दूसरे वीकेंड में फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता बने एलविश यादव, वाइल्ड कार्ड के हाथ लगी ट्रॉफी

बिग बॉस ओटीटी 2 का टाइटल यू ट्यूबर एलविश यादव ने अपने नाम किया। शो के इतिहास में एलविश की जीत सबसे खास है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी वाइल्ड कार्ड ने बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इसके अलावा अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान फर्स्ट रनरअप बने, वहीं मनीषा रानी तीसरे नंबर पर रहीं।

रजनीकांत की जेलर ने साउथ में मचाई धूम

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है। फिल्म जेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर जमकर रुपये कूट रही है। फिल्म जेलर ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का कारोबार कर लिया है। रजनीकांत साउथ के सबसे बड़े अभिनेता हैं, जिस कारण उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हैं।

Amitabh Bachchan ने 32 साल बाद मिलाया रजनीकांत संग हाथ

अभिनेता रजनीकांत इन दिनों अपनी अगली फिल्म के लिए कमर कस रहे हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस मूवी में रजनीकांत पुलिस ऑफिसर का किरदार प्ले करेंगे। सुनने में आ रहा है कि रजनीकांत की इस मूवी में बिग बी अहम किरदार प्ले करते दिखाई देंगे।

Karan Johar ने मारी थी OMG 2 को लात

अक्षय कुमार की नई फिल्म ओएमजी 2 सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म गदर 2 के साथ रिलीज हुई थी लेकिन यह धीरे-धीरे 100 करोड़ी होने की तरफ बढ़ रही है। खबरों की मानें तो ओएमजी 2 की स्क्रिप्ट पहले करण जौहर के पास भी गई थी लेकिन उन्होंने यह मूवी करने से मना कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited