Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Day 12: शाहिद-कृति का जादू बरकरार, 12वें दिन पार किया 66 करोड़ का आंकड़ा

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Day 12: बॉलीवुड कलाकार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अदाकारा कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने 12वें दिन 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके अपने खाते में 66 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Day 12: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर की हालिया रिलीज मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया दूसरे वीक में भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने 12वें दिन 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कुल कमाई 66.26 करोड़ रुपये हो गए हैं। फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कमाई देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि ये दूसरा हफ्ता खत्म करते-करते अपने खाते में कुल मिलाकर 70 करोड़ रुपये जोड़ लेगी। आप फिल्म द्वारा की गई कमाई नीचे देख सकते हैं:

पहले दिन: 7.02 करोड़ रुपये

दूसरे दिन: 10.50 करोड़ रुपये

तीसरे दिन: 11.59 करोड़ रुपये

चौथे दिन: 3.75 करोड़ रुपये

पांचवे दिन: 4.05 करोड़ रुपये

छठे दिन: 7.21 करोड़ रुपये

सातवें दिन: 3.06 करोड़ रुपये

आठवे दिन: 3.21 करोड़ रुपये

नौवे दिन: 5.45 करोड़ रुपये

दसवे दिन: 6.21 करोड़ रुपये

ग्यारहवे दिन: 2.21 करोड़ रुपये

बारहवे दिन: 2 करोड़ रुपये

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कारोबार नहीं किया है। ऐसे में शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कमाई देखकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को दर्शकों का अच्छा खासा प्यार मिल रहा है। दर्शकों का मानना है कि शाहिद-कृति की केमिस्ट्री तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की हाईलाइट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited