Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 11: दूसरे सोमवार को पानी मांग गई अक्षय कुमार की फिल्म, कमाई रही इतने करोड़
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा 'केसरी चैप्टर 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग 11 दिन हो गए हैं। शनिवार और रविवार के कलेक्शन को देखने के बाद 'केसरी चैप्टर 2' ने दूसरे सोमवार को बेहद ही निराशाजनक कमाई की है। फिल्म 100 करोड़ी होने से काफी दूर है।

Kesari Chapter 2 Box Office Collection
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला' (Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh) की कमाई दिन-ब-दिन गिरती जा रही है। 18 अप्रैल के दिन रिलीज हुई इस मूवी ने सिनेमाघरों में 11 दिन पूरे कर लिए हैं और यह अभी तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर ने दूसरे सोमवार के दिन भी निराशाजनक कमाई की है। फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है।
100 करोड़ी होने चूक गई अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2'
Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की इस कोर्ट रूम ड्रामा ने 11वें दिन यानी सोमवार को केवल 2.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इन 11 दिनों के अंदर यह फिल्म 67.53 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रही है। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस को ओर से अच्छे रिव्यूज मिलने के बाद भी अक्षय कुमार स्टारर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में असफल रही है। आने वाले दिनों में अजय देवगन की 'रेड 2' भी दस्तक देने वाली है, जिससे 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई पर काफी असर पड़ने वाला है।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में साउथ स्टार आर माधवन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग लोगों को इमोशनल कर देती है। इस मूवी में जलियांवाला बाग में हुए हत्या कांड की असली सच्चाई को दिखाया गया है। करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

Saiyaara में अहान पांडे को देख थिएटर में दीवाने हुए फैंस, शर्ट निकालकर डांस करते हुए वीडियो हुई वायरल

Shilpa Shirodkar ने करियर छोड़ विदेश में बसाया था घर, 13 साल बाद लौटकर भी बॉलीवुड में नहीं गईं वापिस; जानें क्यों

Breaking News: King के सेट पर लगी शाहरुख खान को चोट, एक्शन शूट करते हुए घायल हुए एक्टर

YRKKH Spoiler: फेरों के बीच अभिरा संग शादी से इंकार करेगा अंशुमन, अरमान और गीतांजली की उल्टी गिनती होगी शुरू

जैस्मिन और हार्दिक पांड्या के रास्ते हुए अलग, क्रिकेटर संग बनी सिंगर की दूरिया, क्या हो गया ब्रेकअप!!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited