EXCLUSIVE The Bhootnii: भूत और नागिन की दुनिया में विश्वास करती है मौनी रॉय, एआई फेक वीडियो पर भी दिया रिएक्शन

EXCLUSIVE The Bhootnii: मौनी रॉय ने नागिन-भूतनी जैसे किरदार मिलने पर रिएक्ट किया। एक्ट्रेस ने बताया कि मैं भूतों की दुनिया में विश्वास करती हूं। इसी के साथ उन्होंने अनलाइन ट्रोलिंग और डीपफेक वीडियो पर भी अपना रिएक्शन दिया। आइए बताते हैं मौनी रॉय ने इस खास बातचीत में क्या कहा

Exclusive The Bhootnii Mouni Roy

Exclusive The Bhootnii Mouni Roy

EXCLUSIVE The Bhootnii: टीवी की नागिन मौनी रॉय( Mouni Roy) जल्द ही फिल्म 'द भूतनी' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उन्होंने एक आत्मा का किरदार किया है जिसका नाम मोहब्बत है। मौनी रॉय जोर-शोर से अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने जूम के साथ खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सेट पर उनका मजाक उड़ाया जाता था। उन्होंने नागिन, आत्मा जैसे किरदार किए हैं जिसके लिए उनकी टांग खींची जाती थी। हालांकि मौनी का कहना है कि मैंने अपने किरदार को पुरी तरह से जीती हूं।

मौनी रॉय ( Mouni Roy) को अक्सर नागिन-भूतनी जैसे ही किरदार मिलते हैं ऐसे में आपके दोस्तों का क्या रिएक्शन होता है। इस सवाल पर अभिनेत्री ने बताया कि जब मैं भूतनी की कॉस्टयूम पहनती थी तब मेरे को-स्टार्स मेरा मजाक बनाते थे। हालांकि मेरे लिए दोनों ही किरदार बहुत प्यारे हैं। मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में, हम सभी को अपने काम और अपने किरदार से प्यार करना चाहिए। उन्होंने कहा, "जब आप किसी ऐसी शैली में काम कर रहे होते हैं जिसमें ऐतिहासिक या काल्पनिक कथा या पौराणिक चरित्र होता है, अगर आपमें एक अभिनेता के तौर पर आप उसपर विश्वास नहीं करते, तो दर्शक आप पर कभी विश्वास नहीं करेंगे। आप उन्हें बेवकूफ नहीं बना सकते। लेकिन अगर आप वास्तव में उस दुनिया पर विश्वास करते हैं जिसमें आपको रखा गया है, कि ये किरदार वास्तविक लोग हैं, अगर आप उनकी यात्रा जीते हैं और ईमानदारी से करते हैं, तो दर्शक भी आपकी बात से सहमत होते हैं।

एआई फेक वीडियो पर मौनी रॉय का रिएक्शन

मौनी रॉय की अक्सर डीपफेक वीडियोज देखने को मिलती हैं इस पर एक्ट्रेस कहती है कि पहले मुझे बहुत गुस्सा आता था। मैंने ऐसे लोगों को ब्लॉक कर देती थी और उनके अकाउंट बंद करवा देती थी। लेकिन अब मुझे उन लोगों पर दया आती है, ऐसे लोगों को मदद की जरूरत है किसी के साथ ऐसा कर के वह उन लोगों की बददुआ ले रहे हैं जो उन्हीं लोगों को नुकसान देने वाला है। अभिनेत्री ने बताया कि मैं नफरत पर नहीं बल्कि फैंस से मिले प्यार पर ज्यादा ध्यान देती हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited