Gadar 2 को सेंसर बोर्ड से 10 कट्स के साथ मिली हरी झंडी, Sunny Deol की मूवी में होंगे कई बड़े बदलाव
Gadar 2 Gets U/A Certificate With 10 Cuts: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जख्मी शेर सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग मूवी गदर 2 (Gadar 2) को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म गदर 2 को सेंसर बोर्ड ने 10 कट्स के साथ सर्टिफिकेट दिया है। मेकर्स इन बदलावों के साथ फिल्म गदर 2 को दर्शकों के सामने पेश करेंगे।
Sunny Deol at the Gadar 2 trailer launch
Gadar 2 Gets U/A Certificate With 10 Cuts: बॉलीवुड फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच लगातार हो रहे विवाद को देखते हुए भारतीय सेंसर बोर्ड कड़े कदम उठाने लगा है। बीते दिनों खबरें आई थीं कि अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है और अब खबरें आ रही हैं कि सेंसर बोर्ड की टेढ़ी नजर सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 पर भी पड़ गई है। सनी देओल की गदर 2 को सेंसर बोर्ड ने 10 कट्स के साथ पास कर दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक, गदर 2 को भारतीय सेंसर बोर्ड ने देखने के बाद यूए सर्टिफिकेट दिया है। इसके साथ-साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 10 कट्स भी लगाए हैं।
1. फिल्म में एक जगह शिव तांडव श्लोक आता है, जिसे सेंसर बोर्ड ने बदलने की सलाह दी है। मेकर्स इसे अखंड है वो संग है गाने से रिप्लेस करेंगे।
2. फिल्म में एक जगह बास्टर्ड शब्द है, जिसे इडियट से बदलने की सलाह दी गई है।
3. तिरंगा शब्द झंडे में तब्दील किया जाएगा।
4. फिल्म में डिफेंस मिनिस्टर की पोस्ट को गलत तरह से पेश किया गया था, जिसे ठीक किया जाएगा।
5. फिल्म में एक लाइन है बता दे सखी, जिसे बता दे पिया कहां बिताई शाम किया जाएगा।
फिल्म में इसके अलावा भी 5 और कट्स लगाए हैं, जिन्हें मेकर्स ने स्वीकारा है। मेकर्स सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए बदलावों को करने के बाद फिल्म गदर 2 दर्शकों के सामने पेश करेंगे। वैसे आप सनी पाजी की गदर 2 के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Vijay Khare Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक विजय खरे का हुआ निधन, सुबह 4 बजे ली आखिरी सांस
Govinda को देखकर दौड़ी-दौड़ी आई Sushmita Sen, ची ची को गले लगाकर पूछा चोट का हाल
Baby John: सलमान खान के धमाकेदार रोल पर बोले वरुण धवन, कहा- 'भाईजान का ये अवतार नहीं देखा...'
Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: गोली की रफ्तार से बढ़ रही है पुष्पा 2 की कमाई, शनिवार को तो मचा दिया बवाल
Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन की फिल्म का कहर, दूसरे रविवार को किया धमाकेदार कलेक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited