बॉलीवुड में सुपरफ्लॉप फिल्में देनें पर Shah Rukh Khan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- '2018 में बाद मैं अपने घाव भर रहा..'
Shah Rukh Khan on giving back to back Flops: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इस समय अपने करियर की ऊंचाइयों पर चल रहे हैं। हालांकि साल 2018 के बाद अचानक किंग खान बॉलीवुड से गायब हो गए। वह वक्त उनके लिए कैसा रहा था, इस बारे में उन्होंने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है।
Shah Rukh Khan Talks about Downfall
Shah Rukh Khan on giving back to back Flops: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साल 2023 किसी खूबसूरत सपने की तरह रहा है। एक्टर ने पठान, जवान और डंकी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर सभी हेटर्स के मूंह पर ताला लगा दिया है। इस समय शाहरुख कान अपने करियर की ऊंचाइयों पर चल रहे हैं। हालांकि साल 2018 के बाद अचानक किंग खान बॉलीवुड से गायब हो गए। वह वक्त उनके लिए कैसा रहा था, इस बारे में उन्होंने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। दरअसल जीरो, जब हैरी मेट सेजल जैसी लगातार डिजास्टर फिल्में देने के बाद शाहरुख खान ने कुछ समय के लिए खुद को बॉलीवुड से दूर कर लिया था।
यह भी पढ़ें- Singham Again: अर्जुन कपूर को खूंखार विलेन बना देख फटी रह गईं लोगों की आंखें, ट्रोल्स भी हुए नतमस्तक
अब एक एटरव्यू में शाहरुख खान ने अपने करियर के इस फेज को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। एक्टर ने बताया कि वह समय उनके लिए काफी कुछ सिखाने वाला था। उन्होंने दर्शकों की सुनना भी बंद कर दिया था। आइए एक्टर के बयान पर एक नजर डालते हैं।
'मैं अपने घाव भर रहा था'
शाहरुख खान ने जर्नलिस्ट Richard Quest को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैने काफी बड़ी फ्लॉप फिल्में दी थीं, इन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया था। मैं अपने जख्म भर रहा था, मैंने यह सोचना छोड़ दिया था कि दर्शक मुझे किस तरह देखना चाहते हैं। इस बीच मैंने बेहतरीन पिज्जा बनाना सीखा। मैरे लिए साल 2018 के बाद का समय काफी कुछ सिखाने वाला रहा था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited