'Main Hoon Na' के सीक्वल में फिर धमाल मचाएंगे Shah Rukh Khan, फराह खान ने शुरू की तैयारियां?
Shah Rukh Khan's Main Hoon Na Sequel: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इस समय कई ब्लॉकबस्टर मूवीज एक सीक्वल पर काम चल रहा है। इस समय जो रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं उनके मुताबिक फराह खान (Farah Khan) ने भी सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म 'मैं हूं ना' के सीक्वल को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Shah Rukh Khan's Main Hoon Na Sequel
Shah Rukh Khan's Main Hoon Na Sequel: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2004 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' के लिए फराह खान (Farah Khan) के साथ हाथ मिलाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में सुष्मिता सेन, जायेद खान, सुनील शेट्टी और अमृता राव सहित कई एक्टर्स लीड रोल में दिखाई दिए थे। फिल्म को शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था। 'मैं हूं ना' की सफलता के बाद कई सालों के बाद इसके सीक्वल को बनाने की चर्चा तेज हो गई है। 'मैं हूं ना 2' (Main Hoon Na 2) के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और फराह खान एक बार फिर साथ आने को तैयार हैं।
'मैं हूं ना 2' को शाहरुख के साथ बनाएंगी फराह खान
पिंकविला से जुड़े सूत्र के अनुसार फराह खान के निर्देशन में बनी 'मैं हूं ना' पहली फिल्म जिसे शाहरुख खान और गौरी खान ने रेड चिलीज के बैनर के तहत प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म शाहरुख खान के दिल के बहुत करीब है। फराह खान इस समय फिल्म के सीक्वल के आईडिया पर काम कर रही हैं। शाहरुख खान भी 'मैं हूं ना 2' बनाने के लिए हरी झंडी दे चुके हैं। फराह खान इस समय फिल्म के स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट पर राइटर्स की टीम के साथ काम कर रही हैं। उम्मीद है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर 2025 के फर्स्ट हाफ में काम शुरू कर दिया जाए। फैन्स भी शाहरुख खान और फराह खान की जोड़ी को एक बार फिर धमाल मचाते हुए देखने के लिए बेताब हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'किंग' की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए सिद्धार्थ आनंद को ऑनबोर्ड लिया गया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

Jaat Trailer : नहीं रिलीज हुआ 'जाट' का ट्रेलर, मेकर्स ने कहा अभी और इंतजार करो सब्र का फल मिलेगा

12 साल की उम्र में Avneet Kaur संग होती थी सेट पर गंदी हरकतें, शूट के दौरान डायरेक्टर ने भी दी थी गाली

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच तमन्ना भाटिया का दिखा रौद्र रूप, 'ओडेला 2' की रिलीज डेट से उठा पर्दा

दुआ के जन्म के बाद बेटी और काम के बीच बैलन्स करने में उलझीं दीपिका पादुकोण, मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने पहली बार शेयर किया अनुभव

Khatron Ke Khiladi 15: घर आए ऑफर को अंकित गुप्ता ने दिखाया ठेंगा, मीटिंग के बाद भी पीछे खींचे कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited