RRKPK में अपने किसिंग सीन पर धर्मेंद्र ने दिया मजेदार जवाब, बोले- मजा आ गया...

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: रणवीर और आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना के लिपलॉक ने दर्शकों को खूब ध्यान खींचा था। एक्टर ने फिल्म की सक्सेस पार्टी में बताया कि उनका करण और बाकी कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव कैसा था।

dharmendra

Dharmendra (Credit pic: instagram)

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन ने दर्शकों को खूब ध्यान खींचा है। वेटरेन एक्टर ने फिल्म की सक्सेस पार्टी में कहा कि बहुत मजा आया। एक्टर का जवाब सुनकर सभी लोग हंसने लगे। हालांकि एक्टर ने कहा कि वो फिल्म की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13 फेम सौंदस मौकफिर ने करणवीर बोहरा को कहा- Mysogynist, एक्टर ने दिया करारा जवाब

एक्टर ने लोगों से मिले प्यार पर रिएक्शन दिया है। एक्टर ने कहा कि ये तो मेरे दाये हाथ का काम है कुछ बाये हाथ से भी करवा लो। एक्टर आगे किसिंग सीन पर बात करते हुए कहते हैं कि कैप्टन अच्छा हो तो टीम बहुत ही अच्छा खेलती है। और ये कहते हैं कि पांच साल बाद आए है।

धर्मेंद्र ने की करण और रणवीर की तारीफ

करण पांच या सात साल बाद आए अपना जोहर दिखाकर ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब मैंने ये स्टोरी सुनी तो मुझे लगा ये तो घर-घर की कहानी है। और मुझे जब भी मौका मिलता है तो मैं चौका मार देता हूं। करण ने आगे कहा कि रणवीर बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं। वो बहुत ही इमोशनल है। मुझे पूरी टीम के साथ बहुत मजा आया। फिल्म में रणवीर, आलिया, शबाना, धर्मेंद्र और जया बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited