2 साल बाद रणदीप हुड्डा CAT से कर रहे हैं वापसी, सिख मुखबीर के रोल में दमदार एक्शन करते नजर आए एक्टर
CAT : रणदीप हुड्डा दो साल बाद फिल्म CAT से वापसी कर रहे हैं। CAT का टीजर दर्शकों को काफी पंसद आ रहा है। टीजर में एक्टर मुखबीर के किरदार में नजर आ रहे हैं।
रणदीप हुड्डा (साभार : Instagram)
- बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म CAT का टीजर हुआ रिलीज
- टीजर में रणदीप मुखबीर का किरदार निभा रहे हैं
- 2 साल बाद एक्टर को नए अंदाज में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं
Randeep Hooda CAT : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिल में अलग पहचान बनाई हैं। एक्टर कई फिल्मों और वेबसीरीज में नजर आ चुके हैं। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। एक्टर नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्म Cat से वापसी कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। फिल्म के टीजर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 2 साल बाद रणदीप हुड्डा को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में रणदीप पंजाबी सिख के रोल में दिखाई दे रहे हैं।
CAT का टीजर एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीजर में रणदीप मुखबीर का किरदार निभा रहे हैं। टीजर की शुरुआत में रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं जो कहते हैं कि अगर सरकार अपना काम नहीं करेगी तो हमें काम करना होगा। रणबीर अपने परिवार की वजह से मुखबीर का काम छोड़ देते हैं, लेकिन कुछ कारणों की वजह से दोबारा पंजाब पुलिस के मुखबीर बन जाते हैं। मुखबीर का मतलब CAT है। टीजर में रणदीप दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। एक्टर आखिरी बार साल 2020 में हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म Extraction में नजर आए थे। उन्होंने इस फिल्म से ओटीटी पर डेब्यू किया था। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
CAT के अलावा रणदीप हुड्डा स्वतंत्र वीर सावरकर में नजर आएंगे। फिल्म के फर्स्ट लुक ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा निर्देशन भी करेंगे। फिल्म की कहानी फ्रीडम फाइटर वीर सावरकर पर आधारित है। वीर सवारकर के लिए एक्टर ने अपना 18 किलो वजन घटाया है। रणदीप इस फिल्म को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। दरअसल पहले इस फिल्म को महेश माजरेकर डायरेक्ट करने वाले थे। लेकिन अब इस फिल्म को खुद रणदीप डायरेक्ट करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
Exculsive: मन्नत बंगले में दो मंजिल और जोड़ने जा रहे हैं किंग खान, पत्नी गौरी ने रखा 25 करोड़ का प्रोजेक्ट सामने
धर्मेंद्र को काम ना मिलने पर बेटे Sunny Deol ने बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को ठहराया जिम्मेदार, खोल डाली बॉलीवुड की पोल
Anupamaa: विवादों के बीच रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को दिये ज्ञान के मोती! बोलीं- तुम्हारे शब्द और हरकत...
हाथ में शराब लेकर Anurag Kashyap ने किया बेटी संग डांस, सिगरेट के कश लगाते देख लोगों ने लगाई लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited