Ram Setu VS Thank God Box Office Report: पहले हफ्ते में अक्षय कुमार ने चटाई अजय देवगन को धूल, 7 दिनों में बने बॉक्स ऑफिस के 'खिलाड़ी
Ram Setu VS Thank God Box Office Report: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन और अक्षय कुमार इस दिवाली अपनी अपनी फिल्मों को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। रिलीज के बाद से ही अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थैंक गॉड से बेहतर परफॉर्म करते नजर आ रही है।
Ram Setu and Thank God Box Office Collection
- बॉक्स ऑफिस पर ‘थैंक गॉड’ का रहा सुस्त प्रदर्शन।
- राम सेतु ने 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा किया पार।
- थैंक गॉड ने सोमवार को 1.35 करोड़ की कमाई की है।
राम सेतु ने थैंक गॉड को पछाड़ा
बता दें कि सोमवार को जारी हुए बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ मात्र 1.35 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी है। जिसके साथ ही रिलीज के बाद से फिल्म की सात दिनों की कुल कमाई को 28 करोड़ रुपये हो सकी है। वहीं अगर अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु की बात करें तो 'थैंक गॉड' के साथ क्लैश होने के बावजूद फिल्म ने कमाई के मामले में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल दोनों फिल्मों की कुल कमाई की बात करें तो यह राम सेतु ने 58.70 करोड़ रुपये तो थैंक गॉड ने 29.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘कंतारा’ से मिल रही है कड़ी टक्कर
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, 'थैंक गॉड' की कुल कमाई 35 करोड़ रुपये तक रहने की उम्मीद है। हाल ही में 'थैंक गॉड' के कई शो को साउथ फिल्म 'कांतारा' के हिंदी वर्जन से रिप्लेस किया गया है। बता दें कि फिल्म कंतारा ने साउथ में कुल 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है, वहीं उत्तर भारत में भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि अजय देवगन अब कुछ ही दिनों बाद अपनी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 इसी महीने 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited