Phone Bhoot Box Office Day 5: मंगलवार के दिन चला कैटरीना कैफ स्टारर का जादू, आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी

Phone Bhoot Box Office Collection Day 5: कटरीना कैफ, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और जैकी श्रॉफ की फिल्म 'फोन भूत' की 5वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। सोमवार के बाद मंगलवार की कमाई में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। फिल्म अब तक 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

Phone Bhoot

Phone Bhoot

Phone Bhoot Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हालिया रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है। गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी 'फोन भूत' (Phone Bhoot) में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और इसनें 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है। आइये देखें फिल्म ने 5वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

5वें दिन फिल्म की कमाई में आया उछाल

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और जैकी श्रॉफ स्टारर 'फोन भूत' के 5वें दिन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। 'फोन भूत' ने पहले दिन 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, दूसरे दिन 2.75 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने तीसरे दिन 3.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। सोमवार यानी चौथे दिन फिल्म 1.34 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी लेकिन 5वें दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली। इस फिल्म ने 5वें दिन 1.52 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म ने 5 दिनों के अंदर 10.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी कैटरीना कैफ

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ कई फिल्मों पर काम कर रही हैं। अदाकारा जल्द ही सलमान खान की 'टाइगर 3' में दिखाई देंगी। इस फिल्म के अलावा कैटरीना के पास 'जी ले जरा' और 'मेरी क्रिसमस' भी है। वैसे अगर आपने 'फोन भूत' देख ली है तो हमें कमेंट में जरुर बताएं ये आपको कैसी लगी?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited