Kuttey Release Date: अर्जुन कपूर, तब्बू और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'कुत्ते' सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल, फाइनल हुई रिलीज डेट
Kuttey Release Date, Tabu, Naseeruddin Shah and Arjun Kapoor: बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तब्बू और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह थ्रिलर सस्पेंस फिल्म अगले साल 13 जनवरी 2023 को रिलीज की जाने वाली है। मेकर्स ने फिल्म के रिलीज की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
Kuttey Release Date
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह और तब्बू स्टारर फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) की रिलीज डेट पर मिल्स के मेकर्स ने मुहर लगा दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार फिल्म 13 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है। खुद अर्जुन कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है।
जबरदस्त थ्रिलर फिल्म साबित होगी ‘Kuttey’
फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू और नसीरुद्दीन शाह के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज भी शामिल हैं। कुत्ते का निर्देशन आसमान भारद्वाज ने किया है, जो मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे हैं। अर्जुन कपूर ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि 'इस बार न्यू ईयर कुत्ते के साथ। फिल्म सिनेमाघरों में 13 जनवरी 2023 को आ रही है।'
पहले इसी साल होनी थी रिलीज
पहले संभावनाएं जताई जा रही थी कि फिल्म ‘Kuttey’ पहले इस साल 4 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। हालांकि फिल्म ‘Phone Bhoot’ से कॉम्पिटिशन ना हो इसलिए फिल्म की डेट में बदलाव किया गया है। अब 13 जनवरी को फिल्म रिलीज की जा रही है। इस डेट के आसपास फिल्म कोई और फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। बता दें कि बॉलीवुड के लिए साल 2023 काफी अहम होने वाला है। अब देखने वाली चीज यही होगी कि क्या बॉलीवुड वापसी कर सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने लगाई Vivian Dsena को लताड़, कहा 'खुद का कोई मुद्दा नहीं है'...
Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश के रिश्ते पर सलमान खान ने किए सवाल, उंगली उठते ही एक्ट्रेस बोलींं- मैं पसंद करती हूं...
Allu Arjun Arrest: 'मुझे कानून पर विश्वास है..' जमानत के बाद 'पुष्पा राज' का पहला बयान आया सामने, फैंस ने दिया साथ
Bigg Boss 18: खत्म हुआ घर में तजिंदर पाल सिंह बग्गा का खेल, लाख बचाने के बाद भी नहीं बच पाए कंटेस्टेंट
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited