'Tere Ishk Mein' के बाद 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करेंगी Kriti Sanon, रणवीर सिंह दिखेगी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री
Kriti Sanon Will Start Don 3 Shoot: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कृति सेनॉन इन दिनों फिल्म 'तेरे इश्क में' मूवी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की फिनिश करने के बाद कृति सेनॉन तुरंत रणवीर सिंह की 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू कर देंगी। फिल्म इसी साल सितंबर में फ्लोर पर जाएगी।

Kriti Sanon To Begin Don 3
Kriti Sanon Will Start Don 3 Shoot: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) की घोषणा काफी महीनों पहले की जा चुकी है। निर्माताओं ने बताया था कि फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी। इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए फैन्स भी बेताब थे। मगर कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी की वजह से 'डॉन 3' को छोड़ दिया था। इसके बाद मेकर्स ने 'डॉन 3' में कृति सेनॉन की एंट्री कराई। अब जो ताजा खबरें सामने आ रही हैं उनके मुताबिक 'तेरे इश्क में' खत्म करने के बाद कृति सेनॉन तुरंत ही रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करेंगी।
'डॉन 3' की शूटिंग के लिए कृति सेनॉन ने कसी कमर
टाइम्स नाउ से जुड़े सूत्र ने बताया कि कृति सेनॉन के पास बैक टू बैक प्रोजेक्ट हैं। 'तेरे इश्क में' को फिनिश करने के बाद कृति सेनॉन आने वाले दिनों में 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू कर देंगी। कृति सेनॉन इस समय 'तेरे इश्क में' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में हुई एंट्री को लेकर मेकर्स ने कृति सेनॉन का एक वीडियो भी साझा किया था। सुनने में आ रहा है कि मेकर्स 'डॉन 3' को इस साल सितंबर में फ्लोर पर लेकर जाएंगे।
फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'डॉन 3' में विक्रांत मैसी विलेन के रोल में दिखाई देंगे। 'डॉन 3' में रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस किया है।शाहरुख खान की जगह लेने पर लोगों ने रणवीर सिंह को काफी ट्रोल भी किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर कृति सेनॉन साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ 'तेरे इश्क में' मूवी में नजर आएंगी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

रिलीज से पहले हानिया आमिर की वजह से विवादों में फंसी 'सरदार जी 3', फेडरेशन ने उठाई फिल्म बैन की मांग

संजय कपूर की मौत पर कंगना रनौत को लगा बड़ा झटका, एक्ट्रेस ने लिखा- एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है......

'द राजा साब' का टीचर लीक होते ही भड़के मेकर्स, चेतावनी देते हुए कहा- 'कोई कंटेंट मिला तो सख्त...'

'ठग लाइफ' को बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी होगा नुकसान, 130 करोड़ की डील पर दोबारा चर्चा करेगा नेटफ्लिक्स

सनी पाजी की 'बॉर्डर 2' में हुई इस पंजाबी कुड़ी की एंट्री, नाम जानकर खुशी से झूम उठेंगे फैन्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited