खुशी कपूर ने अटेंशन सीकर के टैग पर तोड़ी चुप्पी, कहा-'लाइफ के बारे में कुछ भी पब्लिक्ली नहीं...'
श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई रहती है। वही कुछ लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस को लोगों की नजरों में रहना पसंद है, क्योंकि वे लोगों की नजरों में ही पली-बढ़ी हैं। आइए जानते हैं कि इस बारे में एक्ट्रेस ने क्या कहा।

Khushi Kapoor
श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर ने कम उम्र में ही बड़ी पहचान बना ली हैं। अब एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा तगड़ी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद के अटेंशन सीकर के टैग पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि बोनी कपूर की लाडली बेटी ने क्या कहा है। बता दें कई लोगों का मानना है कि खुशी कपूर को लोगों की नजरों में रहना पसंद है, क्योंकि वे लोगों की नजरों में ही पली-बढ़ी हैं, लेकिन इसे लेकर एक्ट्रेस ने अपनी मन की बात कही है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा यह सच नहीं है। खुशी ने खुलासा किया कि उनके जीवन के बारे में सब कुछ पब्लिक्ली नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह कुछ चीजों को पर्सनल रखने में कामयाब रही हैं, जनता और मीडिया की नजरों से दूर। बता दें खुशी हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई रहती है। एक्ट्रेस ने 2023 में वेब फिल्म द आर्चीज के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फैंस ने एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी पसंद भी किया था।
लोगों की नजरों में रहना दबाव
एक्ट्रेस का कहना है कि लोगों की नजरों में रहना अपने आप में एक दबाव है, लेकिन वो पहले अपनी मानसिक शांति को प्राथमिकता देने से नहीं रोकता हैं। वह अपने जीवन के कुछ चीजों को निजी रखकर ऐसा करती है। खुशी कहती हैं, "लोगों की नजरों में रहना निश्चित रूप से दबाव लेकर आता है, खासकर तब जब खुलेपन और पर्सनल लाइफ के बीच आप संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं। मैं कुछ चीजों को सिर्फ अपने और अपने सबसे करीबी लोगों तक सीमित रखने के बारे में भी कंफर्टेबल रहती हू। एक्ट्रेस ने बताया कि वो नए प्रोजेक्ट के लिए ऐसा रोल चुनना चाहती हैं, जो उन्हें चुनौती दें। "मैं ऐसी कहानियों की तलाश करती हूं जो पर्सनल और आर्टिस्टिक विकास को चुनौती दें और बढ़ावा दें।
इन फिल्मों का बनी हिस्सा
खुशी कपूर ने लवयापा और नादानियां जैसी फ़िल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने YourSafeSpace अभियान के लिए फैशन ब्रैंड AZORTE के साथ हाथ मिलाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Sitaare Zameen Par की स्क्रीनिंग पर गर्लफ्रेंड गौरी संग रोमांटिक हुए आमिर खान, कैमरे में कैद हुई कपल की केमिस्ट्री

Sunjay Kapur Last Rites Video: संजय कपूर को अंतिम विदाई देने पहुंचीं करिश्मा कपूर, नम हुई आंखें

Sitaare Zameen Par Review: सचिन तेंदुलकर के दिल में उतर गई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', फिल्म की तारीफ में पढ़े कसीदे

लंदन में अपने पसंदीदा मर्द के साथ घूमते नजर आईं जाह्नवी कपूर, वीडिया हुआ लीक

Spirit: Prabhas की मेगा एक्शन ड्रामा में हुई Animal स्टार की एंट्री, सामने आई 1st Pic
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited