'Chandu Champion' के बाद Kabir Khan संग Kartik Aaryan ने साइन की एक और फिल्म?

Kartik Aaryan Next With Kabir Khan: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो उड़ती-उड़ती खबर सामने आई है उसके मुताबिक 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) की शूटिंग पूरी करने के बाद अब एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कबीर खान (Kabir Khan) के साथ एक और नई फिल्म साइन कर ली है।

Kabir Khan and Kartik Aaryan

Kabir Khan and Kartik Aaryan

Kartik Aaryan Next With Kabir Khan: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने करियर के शिखर पर पहुंचने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए जानकार दी कि उन्होंने 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) की शूटिंग पूरी कर ली है। कार्तिक आर्यन ने पहली बार फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए डायरेक्टर कबीर खान संग हाथ मिलाया था। एक तरफ फैन्स 'चंदू चैंपियन' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खबरें आ रही हैं कि कार्तिक आर्यन ने कबीर खान के साथ एक और नई फिल्म साइन की है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कबीर खान ने हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को एक और नई फिल्म के लॉक कर लिया है। 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन की लगन और मेहनत को देखने के बाद कबीर खान अब एक बार फिर कार्तिक आर्यन संग काम करते दिखाई देंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि कबीर खान ने कुछ दिनों पहले ही कार्तिक आर्यन को ये फिल्म ऑफर की थी। कार्तिक आर्यन को भी फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है और वो इस फिल्म को करने के लिए राजी हो गए हैं। हालांकि फिल्म की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'चंदू चैंपियन' के अलावा कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। बता दें कार्तिक आर्यन जल्द ही करण जौहर द्वारा ऑफर की गई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके बाद कार्तिक आर्यन फिल्म 'भूल भुलैया 3' और 'आशिकी 3' में भी नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited